LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 584
आज से दिल्ली जाने वाले माल वाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुग्राम पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
गणतंत्र दिवस के फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए गुरुवार शाम पांच बजे से दिल्ली जाने वाले माल वाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। वाहनों को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में 25 से ज्यादा जगहों पर नाके लगाए जाएंगे।
सोमवार को गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ से मनाया जाएगा।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में होने वाले आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दिन अराजक तत्व कोई खलल न डालें, इसको लेकर पुलिस अभी से ही मुस्तैद है।
पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बताया गया कि जोनल पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी हाईवे पर जगह-जगह तैनात रहेंगे। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी शहर में हो रही गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
इस बार मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस में शामिल होने से स्टेडियम की सुरक्षा को अभी से ही चाक चौबंद किया जा रहा है। समारोह स्थल पर तीन लेयर सुरक्षा प्रबंध, यातायात रूट डाइवर्जन सहित चिन्हित किए गए स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
आवश्यक सामग्री वाले वाहनों को प्रतिबंध से छूट
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इसके लिए भारी माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी भारी माल वाहक वाहन गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। भारी वाहनों को केएमपी से निकाला जाएगा।
इस दौरान केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को छूट दी गई है। एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वाहनों का एनएच 48 से दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा। भारी माल वाहनों का राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व अन्य राष्ट्रों से दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- द्वारका उपनगरी के चौराहे की सुंदरता बढ़ाएंगे नए फव्वारे, उपराज्यपाल ने किया उदघाटन |
|