चाय विक्रेताओं ने साझा कीं समस्याएं, मिला समाधान का आश्वासन।
संवाद सूत्र, जागरण गढ़वा। गढ़वा के एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम ‘काफी विद एसडीएम’ में बुधवार को शहर के चाय विक्रेताओं के साथ संवादात्मक बैठक हुई। बैठक में चाय दुकानदारों ने अपने दैनिक व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा।
उन्होंने स्थानीय स्तर पर आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों और व्यवस्था में सुधार को लेकर अपने सुझाव भी साझा किए। एसडीएम ने चाय दुकानदारों की बातों को गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं व सुझावों पर अमल करने के लिए भरोसा दिलाया। साथ ही अपराध व अपराधियों के खिलाफ जागरूक रहने की सलाह दी।
एसडीएम ने चाय दुकानदारों की बातों को गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं व सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया। उन्होंने सभी को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया और कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
शहरी फुटपाथ विक्रेताओं की योजनाओं की जानकारी
बैठक में नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक कौशल ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने शहर के फुटपाथ विक्रेताओं के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उपलब्ध ऋण योजनाओं, स्वरोजगार सहायता और अन्य सरकारी लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। दुकानदारों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की गई।
चाय विक्रेताओं ने साझा की व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याएं
बैठक में कई चाय विक्रेताओं ने अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं को उठाया।
- सकीना बीबी ने बताया कि वर्ष 2005 में स्कूल से लौटते समय उनके पुत्र का दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण वह दिव्यांग हो गया। पति के न होने की स्थिति में परिवार का संपूर्ण भार उन्हीं पर है। पुत्र के हाइड्रोसील ऑपरेशन के लिए सहायता की मांग पर एसडीएम ने परिवार को आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया।
- ललिता देवी ने अपने जवान पुत्र की नशाखोरी और इससे होने वाली आर्थिक परेशानियों पर प्रशासन से हस्तक्षेप करने तथा उसे समझाने की मांग की।
- नंदलाल यादव ने गढ़वा शहर में लगातार बनी रहने वाली जाम की समस्या और यातायात व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट कराया।
- समीेर खान ने वर्ष 1989 से लंबित पारिवारिक भूमि विवाद में सहायता की मांग की।
- सुरेंद्र कश्यप ने विधि-व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दे उठाए।
- अधिकांश चाय विक्रेताओं ने नगर परिषद द्वारा दुकान आवंटन की प्रक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि पात्र होने के बावजूद उन्हें दुकानों का आवंटन नहीं मिला।
एसडीएम का आश्वासन और भविष्य की कार्रवाई
सभी चाय विक्रेताओं की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए एसडीएम संजय कुमार ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकता है और प्रशासन उनकी मदद के लिए तत्पर है। बैठक में सभी ने चाय विक्रेताओं की आवाज़ को महत्व देने के लिए कार्यक्रम की सराहना की और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे संवाद नियमित रूप से होंगे। |
|