search
 Forgot password?
 Register now
search

Satte Pe Satta का 72 साल पुरानी हॉलीवुड फिल्म से कनेक्शन, क्या कॉपी है Amitabh Bachchan की क्लासिक कल्ट मूवी?

Chikheang 1 hour(s) ago views 433
  

हॉलीवुड की फिल्म से सत्ते पे सत्ता का कनेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की क्लासिक कल्ट मूवीज में एक नाम सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का भी लिया जाता है। साल 1982 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राज एंड सिप्पी ने किया था और कहानी सतीश भटनागर, कादर खान और ज्योति स्वरूप ने मिलकर लिखी थी।

सत्ते पे सत्ता में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था। उनके साथ अहम भूमिकाओं में हेमा मालिनी (Hema Malini), रंजीता कौर, अमजद खान, शक्ति कपूर, सचिन पिलगांवकर, रंजीत, कंवरजीत, सुधीर, कंवलजीत सिंह जैसे कलाकार थे।
सत्ते पे सत्ता का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सत्ते पे सत्ता एक क्लासिक कल्ट मूवी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि इसने 44 साल पहले करीब 4.25 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया था। कहा जाता है कि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ही 7 लाख रुपये था।
क्या हॉलीवुड मूवी की कॉपी है सत्ते पे सत्ता?

मगर सत्ते पे सत्ता जब रिलीज हुई तो ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म 1954 में आई हॉलीवुड मूवी सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) की रीमेक है। हालांकि, अमिताभ की फिल्म हॉलीवुड मूवी सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की कॉपी या एडेप्टेशन नहीं है, लेकिन यह इंस्पायर्ड जरूर है। दोनों फिल्मों की कहानी शुरू में काफी हद तक एक-दूसरे से मिलती है, लेकिन दोनों फिल्मों का क्लाइमेक्स एकदम अलग-अलग है।
सत्ते पे सत्ता मूवी की कहानी

फिल्म की कहानी मिलती-जुलती है, लेकिन यह पूरी तरह से रीमेक नहीं है। सत्ते पे सत्ता में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन के 6 और भाई हैं जो अनपढ़ और असभ्य हैं। वह झूठ बोलकर हेमा मालिनी से शादी कर लेता है। जब हेमा घर आती हैं तो उसे सच्चाई का पता चलता है और वह नाराज हो जाती हैं। हालांकि, बाद में वह अमिताभ के भाइयों को तौर-तरीके सिखाती है।

  

यह भी पढ़ें- TV पर ब्लॉकबस्टर बनी Amitabh Bachchan की महाफ्लॉप फिल्म, 100 करोड़ व्यूज के साथ मिला कल्ट क्लासिक का दर्जा

इसके बाद उनके भाइयों को भी उनका प्यार मिल जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब रंजीत (अमजद खान) अमिताभ के डुप्लीकेट को सीमा को मारने के लिए भेजता है।

  • अमिताभ बच्चन
  • हेमा मालिनी
  • रंजीता कौर
  • सचिन पिलगांवकर
  • शक्ति कपूर

सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की कहानी

वहीं, हॉलीवुड फिल्म सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स की कहानी शुरू में तो सेम टू सेम लगती है, लेकिन बीच में कहानी का रुख बदल जाता है। हॉलीवुड फिल्म की कहानी में भी होवर्ड झूठ बोलकर जेन पोवल से शादी कर लेता है और बाद में जब उसे पता चलता है तो पहले तो वह नाराज होती है और फिर होवर्ड के भाइयों को तौर-तरीके सिखाती है।

  

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि होवर्ड प्लान बनाता है कि भाइयों की शादी करवाने के लिए उसे लड़कियों को किडनैप करना चाहिए और वह ऐसा ही करता है। मगर इससे जेन और होवर्ड के रिश्ते खराब हो जाते हैं।

  • हॉवर्ड कील
  • जेन पॉवेल
  • जेफ रिचर्ड्स
  • जूली न्यूमर
  • मैट मैटॉक्स
  • रूटा ली
  • मार्क प्लैट
  • नोर्मा डॉगेट


यह भी पढ़ें- \“मर्दानी\“ को मिला महानायक का साथ, Amitabh Bachchan ने रानी मुखर्जी को भेजीं बेस्ट विशेस
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155905

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com