LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 212
फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर पुलिसकर्मी से 25.70 लाख की साइबर ठगी।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया के जरिए फारेक्स ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का सपना दिखाकर हरियाणा पुलिस के एक जवान से 25 लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब शिकायतकर्ता ने निवेश की गई रकम और कथित मुनाफे को निकालने का प्रयास किया, तो ठगों ने उसका ट्रेडिंग अकाउंट बंद कर दिया और सभी डिजिटल संपर्क भी खत्म कर दिए। थाना साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोहन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है और वर्तमान में जिला अंबाला में तैनात है। उसे फेसबुक पर निशा अग्रवाल नाम की महिला की ओर से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो कुछ समय बाद वाट्सएप पर होने लगी।
बातचीत के दौरान महिला ने फारेक्स ट्रेडिंग के जरिए कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का दावा किया और एक कंपनी में अकाउंट खुलवाने का सुझाव दिया। महिला ने निवेश की पूरी प्रक्रिया को भरोसेमंद तरीके से समझाकर सोहन लाल को पैसे लगाने के लिए राजी कर लिया। झांसे में आकर उसने पहले 45 हजार रुपये और फिर एक दिसंबर को 80 हजार रुपये ट्रांसफर किए।
विश्वास बनाने के लिए शुरुआत में मुनाफा दिखाया
शुरुआत में आरोपितों ने उसके ट्रेडिंग अकाउंट में मुनाफा दिखाया, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हो गया। इसके बाद अधिक मुनाफे का लालच देकर उससे चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये और 22 दिसंबर को 10 लाख रुपये जमा करवा लिए गए। इसके बाद 29 दिसंबर को उसने तीन लाख 45 हजार रुपये और अपनी पत्नी के खाते से भी छह लाख रुपये निवेश कर दिए। इस तरह ठगों ने कुल 25 लाख 70 हजार रुपये फारेक्स ट्रेडिंग में लगवा लिए।
टैक्स के नाम 55 लाख का दबाव बनाया
निवेश के बाद आरोपितों ने शिकायतकर्ता के वालेट अकाउंट में करीब दो करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया। जब उसने यह राशि निकालने का प्रयास किया, तो कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो सका। संपर्क करने पर निशा अग्रवाल ने मुनाफा निकालने के लिए 55 लाख रुपये टैक्स के नाम पर जमा कराने का दबाव बनाया। टैक्स देने से इनकार करने पर ठगों ने उसका अकाउंट डिलीट कर दिया और फेसबुक व वाट्सएप से भी संपर्क खत्म कर लिया। थाना साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |
|