LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 766
ओडिशा के पुरी ज़िले में 30 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने एक महिला की पहचान का गलत इस्तेमाल कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और एक पोस्ट डाली, जिसमें जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रतीक मिश्रा है और वह उड़ीसा का ही रहने वाला है। उसे बुधवार शाम को हिरासत में लिया गया।
महिला के नाम बनाया फर्जी अकाउंट
जांच में सामने आया कि 11 जनवरी को प्रतीक मिश्रा ने एक महिला के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई। बताया गया कि हाल ही में उसी महिला ने उसके रिश्ते के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद आरोपी ने एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें मंदिर और एक स्थानीय रिटेल सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। साथ ही बीजू जनता दल (BJD) के विधायक सुभाशीष खुंटिया को निशाना बनाने की बात भी कही गई थी। पुलिस ने बताया कि प्रतीक मिश्रा ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने पूछताछ में कहा कि उसका मकसद उस महिला को फंसाना था, ताकि वह आपराधिक जांच में उलझ जाए। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/naxals-killed-in-jharkhand-security-forces-achieve-major-success-15-naxalites-killed-including-anal-da-bounty-of-rs-1-crore-article-2347930.html]Naxals killed in Jharkhand: झारखंड में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी अनल दा सहित 15 नक्सली ढेर अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 6:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/education/vaishno-devi-medical-college-row-50-mbbs-students-in-jammu-and-kashmir-get-relief-counselling-to-held-on-january-24-article-2347860.html]Vaishno Devi Medical College Row: जम्मू-कश्मीर के मेडिकल कॉलेज के 50 MBBS छात्रों को राहत, 24 जनवरी को फिर होगी काउंसलिंग अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 5:59 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/arvind-kejriwal-gets-major-relief-delhi-court-acquits-aap-chief-in-two-cases-filed-by-ed-excise-police-case-article-2347697.html]AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, दिल्ली कोर्ट ने ED से जुड़े दो मामलों में किया बरी अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 4:14 PM
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुरी के एसपी प्रतीक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन धमकी की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथ मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले सभी भक्तों की सख्ती से जांच की जा रही है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। इसी बीच विधायक सुभाशीष खुंटिया ने दावा किया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था। उस व्यक्ति ने उनसे 10 लाख रुपये की मांग की थी और उनके संसदीय पद से इस्तीफा देने का दबाव भी बनाया था।
मंदिर प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत
एक अन्य मामले में, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत एक सोशल मीडिया यूजर के खिलाफ की गई है, जिसने भगवान जगन्नाथ की AI से बनाई गई तस्वीरें और वीडियो क्लिप साझा की थीं। ये सामग्री सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे भक्तों में नाराज़गी फैल गई। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने सोमवार को सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में ‘vishvrajcreation’ नाम की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भगवान जगन्नाथ की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोप लगाया गया है।
मंदिर के विशेष सुरक्षा अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि AI से बनाई गई इन तस्वीरों और वीडियो ने भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और लोगों के बीच नाराज़गी पैदा की है। जगन्नाथ परंपरा के जानकार भास्कर मिश्रा ने बताया कि एक वीडियो में पुरी मंदिर परिसर के बाहर कंस्ट्रक्शन क्रेन की मदद से भगवान जगन्नाथ पर दूध चढ़ाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने साफ कहा कि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत चित्रण है, जिसका पारंपरिक पूजा-पद्धति से कोई लेना-देना नहीं है। |
|