LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 926
फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे और चक्रधरपुर रेल मंडल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन और विस्तार की घोषणा की है। जहां एक ओर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है, वहीं मेंटेनेंस कार्य के कारण कुछ लोकल ट्रेनों को रद भी किया गया है।
इतवारी-शालीमार-इतवारी स्पेशल ट्रेन (6 फेरे)
यात्रियों की सुविधा के लिए इतवारी से शालीमार के बीच 26 जनवरी से 10 फरवरी तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
- ट्रेन नंबर 08871 (इतवारी-शालीमार): यह ट्रेन 26 जनवरी से 10 फरवरी के बीच इतवारी से शाम 05:10 बजे खुलेगी। अगले दिन सुबह 05:40 बजे राउरकेला, 07:15 बजे चक्रधरपुर, 08:00 बजे टाटानगर और दोपहर 02:00 बजे शालीमार पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 08872 (शालीमार-इतवारी): वापसी में यह ट्रेन 28 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगी। शालीमार से शाम 06:00 बजे रवाना होकर रात 10:15 बजे टाटानगर, 11:15 बजे चक्रधरपुर और अगले दिन दोपहर 03:35 बजे इतवारी पहुंचेगी।
हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल की अवधि में विस्तार
लंबी दूरी के यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने ट्रेन नंबर 08185/08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्विसाप्ताहिक स्पेशल की अवधि 27 फरवरी तक बढ़ा दी है।
- हटिया-दुर्ग (08185): 03 से 26 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को चलेगी।
- दुर्ग-हटिया (08186): 04 से 27 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
- रूट: यह ट्रेन राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशनों से होकर गुजरेगी। समय और कोच संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आज रद्द रहेंगी दो जोड़ी टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू
रेलवे लाइन के रखरखाव और पुराने स्लीपर बदलने के कार्य (टीआरटी ब्लॉक) के कारण 23 जनवरी को टाटानगर और हलुदपुकुर के बीच 4 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से निम्न ट्रेनें रद्द रहेंगी:
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण समय-सारणी (स्पेशल ट्रेन 08871/72)
इतवारी
- स्टेशन आगमन (08871) प्रस्थान (08872)
- राउरकेला सुबह 05:40 रात 12:50
- चक्रधरपुर सुबह 07:15 रात 11:15
- टाटानगर सुबह 08:00 रात 10:15
- शालीमार दोपहर 02:00 शाम 06:00
यात्री यात्रा पर निकलने से पहले आधिकारिक रेलवे वेबसाइट या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) के माध्यम से अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। |
|