search
 Forgot password?
 Register now
search

Sony के क्लिप स्टाइल वाले ईयरबड्स हुए लॉन्च, 37 घंटे तक चलेगी बैटरी; जानें कीमत

deltin33 8 hour(s) ago views 668
  

Sony LinkBuds Clip को लॉन्च किया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Sony LinkBuds Clip बुधवार को चुनिंदा नॉर्थ अमेरिकन देशों में लॉन्च किए गए। ये ओपन-ईयर, क्लिप-स्टाइल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं जिन्हें यूजर्स को अपने आस-पास के माहौल से अवेयर रखते हुए ऑडियो चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। हमेशा ऑन रहने वाला ओपन डिजाइन ईयर कैनाल को ब्लॉक होने से बचाता है, इसलिए ट्रैफिक और आवाज जैसी आस-पास की आवाजें सुनाई देती रहती हैं। C-शेप वाला क्लिप कान के बाहर फिट होता है और इसका मकसद अलग-अलग ईयर शेप में सिक्योर फिट देना है, साथ ही लंबे समय तक पहनने पर कान की थकान को कम करना है। वहीं, रिमूवेबल फिटिंग कुशन यूजर्स को एवरीडे मूवमेंट और हल्की एक्सरसाइज के दौरान भी स्टेबिलिटी को फाइन-ट्यून करने की सुविधा देते हैं।
Sony LinkBuds Clip की कीमत और उपलब्धता

Sony LinkBuds Clip की कीमत US में $229.99 (लगभग 21,100 रुपये) और कनाडा में CAD 299.99 (लगभग 19,900 रुपये) है। ये सोनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Best Buy और अन्य ऑथराइज्ड रिटेलर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

ये ईयरबड्स ब्लैक, ग्रेज, ग्रीन और लैवेंडर कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। ऑप्शनल केस कवर और फिटिंग कुशन अलग से $24.99 (लगभग 2,300 रुपये) में कोरल, ग्रीन, ब्लू, लैवेंडर और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में मौजूद हैं।

  
Sony LinkBuds Clip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Sony LinkBuds Clip में ओपन-ईयर क्लिप डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जो ईयर कैनाल पर सीधे दबाव पड़ने से बचाता है। ये ईयरबड्स हल्के हैं और पूरे दिन पहनने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग है, जो पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षा देती है।

ऑडियो के लिए, Sony LinkBuds Clip ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है और ये SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करते हैं। आपको Sony की DSEE अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी और 10-बैंड इक्वलाइजर का सपोर्ट भी यहां मिलता है, जिसे Sony Sound Connect एप के जरिए एडजस्ट किया जा सकता है। ये ईयरबड्स 360 Reality Audio और बैकग्राउंड म्यूजिक इफेक्ट को भी सपोर्ट करते हैं। इसमें तीन लिसनिंग मोड उपलब्ध हैं, जिनमें एक स्टैंडर्ड मोड, साफ आवाज के लिए वॉयस बूस्ट मोड और साउंड लीकेज रिडक्शन मोड शामिल है।

Sony LinkBuds Clip पर कॉल क्वालिटी को बोन कंडक्शन सेंसर और AI-बेस्ड नॉइज रिडक्शन के जरिए मैनेज किया जाता है, ताकि शोर वाले माहौल में भी आवाज साफ सुनाई दे। इसमें टच कंट्रोल बिल्ट-इन हैं, साथ ही क्विक एक्सेस फीचर्स और सीन-बेस्ड लिसनिंग भी है जो आसपास के माहौल के हिसाब से साउंड को एडजस्ट करती है। कनेक्टिविटी ब्लूटूथ वर्जन 5.3 के जरिए होती है, जिसमें मल्टीपॉइंट कनेक्शन का सपोर्ट है जो एक साथ दो डिवाइस के साथ पेयरिंग की सुविधा देता है।

कंपनी के मुताबिक, ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 9 घंटे तक के प्लेबैक की है और चार्जिंग केस के साथ इस्तेमाल करने पर कुल 37 घंटे तक चलती है। क्विक चार्ज फीचर से तीन मिनट के चार्ज में एक घंटे तक इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। चार्जिंग केस में USB टाइप-C पोर्ट है। हर ईयरबड का वजन लगभग 6.4 ग्राम है। चार्जिंग केस का साइज लगभग 50.4×50.4×32.6mm है और इसका वजन लगभग 42g है।

यह भी पढ़ें: Realme का 8,000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च, 80W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon प्रोसेसर से भी है लैस
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465973

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com