search
 Forgot password?
 Register now
search

Gurgaon Cyber Fraud: ठग ने एयरलाइन क्रू, वकील और पुलिसकर्मी बनकर लगाया चूना, एक व्यक्ति से 4 साल में ऐंठे ₹6.3 करोड़

Chikheang 1 hour(s) ago views 893
Gurgaon Cyber Fraud: गुरुग्राम के सेक्टर 54 के रहने वाले एक 58 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेशनल ने कथित तौर पर एक सुनियोजित साइबर अपराध गिरोह के हाथों चार वर्षों में सैकड़ों लेन-देन में 6.3 करोड़ रुपये गंवा दिए। उन्होंने बताया कि एयरलाइन क्रू सदस्यों, वकीलों और पुलिस अधिकारियों के रूप में खुद को पेश करने वाले धोखेबाजों ने चार वर्षों की अवधि में उन्हें धमकाया और जाली दस्तावेजों और डीपफेक तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें डर के माहौल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठ लिए।



सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 308(2) (जबरन वसूली), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 351(2) (आपराधिक धमकी), 356(2) (मानहानि) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई।



फेसबुक पर महिला से हुआ संपर्क




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/rain-brings-relief-from-pollution-in-delhi-aqi-reaches-264-imd-forecasts-fog-and-cold-days-article-2349536.html]Delhi NCR Weather: दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत, AQI 264 किया गया दर्ज, IMD ने कोहरे और ठंडे दिनों का लगाया पुर्वानुमान
अपडेटेड Jan 24, 2026 पर 9:24 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/niti-aayog-security-scare-man-posing-as-pmo-driver-attempted-to-enter-building-argument-with-security-guard-article-2349495.html]सुरक्षा में सेंध! PMO ड्राइवर बनकर शख्स ने की NITI आयोग में घुसने की कोशिश, सुरक्षाकर्मी से हुई बहस
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 11:36 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-metro-on-republic-day-timing-on-26-january-at-what-time-will-the-metro-run-article-2349493.html]Republic day: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 26 जनवरी को बदलेगा टाइमिंग...जाने लें शेड्यूल
अपडेटेड Jan 23, 2026 पर 11:01 PM

शिकायतकर्ता ने बताया कि यह घटना मई 2021 में शुरू हुई, जब फेसबुक पर किम उर्फ ​​प्रियंका संगम नाम की एक महिला से उसका संपर्क हुआ। उसने दुबई स्थित अमीरात एयरलाइंस में एयर होस्टेस होने का दावा किया। दोनों नियमित रूप से चैट करने लगे और किम की झूठी पहचान को पुख्ता करने के लिए उसने विमान के अंदर की तस्वीरें और निजी तस्वीरें साझा कीं, जिससे पीड़ित को लगा कि उसकी पहचान सही है।



समय के साथ, दोनों ने कई तस्वीरें शेयर कीं। महिला ने उससे अपनी, अपने घर की और अपने दैनिक जीवन की तस्वीरें शेयर करने के लिए कहा। पीड़ित ने बिना किसी शक के ये तस्वीरें भेज दीं। बाद में यही तस्वीरें उसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के लिए इस्तेमाल की गईं, जिसकी उसे उस समय भनक तक नहीं लगी।



ठगों ने दी धमकी



उन्होंने बताया कि जल्द ही महिला ने उन्हें मॉर्फ्ड तस्वीरें, फर्जी चैट स्क्रीनशॉट और आपत्तिजनक कंटेंट भेजकर पैसे की मांग शुरू कर दी और धमकी दी कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगी। परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और व्यापारिक सहयोगियों से संपर्क करने की धमकियों के साथ यह धमकी और भी बढ़ गई।



उन्होंने शिकायत में कहा, “अगर मैं पहले के किसी भी नंबर को ब्लॉक कर देता था, तो वे अलग-अलग नंबरों से संदेश भेजते थे। मुझे तब तक पता नहीं चला कि यह एक घोटाला है, जब तक कि अन्य लोगों ने भी मुझे ब्लैकमेल करना शुरू नहीं कर दिया।“



जैसे-जैसे जबरन वसूली बढ़ती गई, और भी लोग इसमें शामिल हो गए। इनमें यांकी संगमा शामिल था, जिसने महिला के भाई होने का नाटक किया, लीना संगमा, जिसने मेघालय में वकालत करने का दावा किया और करण वर्मा, जिसने खुद को मेघालय के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी बताया।



पैसे लौटाने का दिया गया आश्वासन



पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे बार-बार पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया, जिसके लिए पायलट ट्रेनिंग की फीस, मेडिकल इमरजेंसी, सर्जरी, प्रेग्नेंसी प्रेग्नेंसी से जुड़ी दिक्कतें, बिजनेस में निवेश, इंश्योरेंस क्लेम और समय से पहले जन्मे बच्चे के इलाज जैसे कारण बताए गए। आरोपियों द्वारा बैंक खाते बार-बार बदले गए और किश्तों में तत्काल भुगतान की मांग की गई, अक्सर इसके साथ ही तत्काल सार्वजनिक अपमान की धमकियां भी दी जाती थीं।



आरोप है कि भुगतान बंद होने के बाद आरोपियों ने धमकियां और बढ़ा दीं, शिकायतकर्ता की पत्नी, बेटे और परिचितों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संपर्क किया और झूठे आपराधिक मामलों और सार्वजनिक मानहानि की चेतावनी जारी की। एक मामले में, एक मैसेज भेजा गया जिसमें दावा किया गया कि आरोपियों में से एक ने आत्महत्या कर ली है और शिकायतकर्ता को फंसाने की धमकी दी गई है।



पीड़ित ने बताया कि लगातार डर में जीने से उसे गंभीर मानसिक और शारीरिक पीड़ा हुई। उसे ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस हो गया। वह अभी भी कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है। दबाव और धमकियों के कारण उसके मन में आत्महत्या के विचार आने लगे, जिसके चलते उसने अपने परिवार को भरोसे में लेने के बाद अंततः पुलिस से संपर्क किया।



पुलिस मामले की जांच में जुटी



अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का पता लगाने और इस ऑपरेशन के पीछे के पूरे नेटवर्क की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मामले से जुड़े बैंक खातों की जांच की जा रही है ताकि धन की हेराफेरी की संभावना का पता लगाया जा सके।



यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! PMO ड्राइवर बनकर शख्स ने की NITI आयोग में घुसने की कोशिश, सुरक्षाकर्मी से हुई बहस
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156743

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com