सांकेतिक तस्वीर।
संसू, जागरण, भोगांव: ग्रामीण अंचलों में आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा अति व्यस्त पडुआ रोड के क्षतिग्रस्त हिस्से का 4.66 करोड़ रुपये से कायाकल्प किया जाएगा। तहसील मुख्यालय को 30 से अधिक गांवों से जोड़ने वाली इस सड़क के उच्चीकरण को शासन से स्वीकृति मिल गई है।
तीन किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण व उच्चीकरण को शासन की मंजूरी
जीटी रोड से शुरू होने वाली पडुआ रोड लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मार्ग पर तारापुर से तोलकपुर तक सड़क का उच्चीकरण पहले ही हो चुका है। वहीं, तोलकपुर से भोगांव तक का करीब तीन किलोमीटर लंबा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत व चौड़ीकरण की मांग लगातार उठ रही थी।
विधायक रामनरेश अग्निहोत्री की पहल पर शासन ने सड़क के इस हिस्से के उच्चीकरण को मंजूरी दे दी है। लगभग 4 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग को तीन मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिससे भारी वाहनों के आवागमन में भी सहूलियत मिलेगी।
शासन से बजट स्वीकृत हो चुका है और अब टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। -
एके अरुण, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड |