search
 Forgot password?
 Register now
search

8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर हुआ 2 या 3, तो चपरासी से IAS तक की कितनी हो जाएगी सैलरी; देखें कैलकुलेशन

cy520520 1 hour(s) ago views 568
  

8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर हुआ 2 या 3, तो चपरासी से IAS तक की कितनी हो जाएगी सैलरी; देखें कैलकुलेशन



नई दिल्ली। 8th Pay Commission  Salary Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग के गठन के आधार पर अपने नए वेतनमान और पेंशन पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। 8वें वेतन आयोग, जिसे इस साल नवंबर में नोटिफाई किया गया था, वह 18 महीनों में अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि 8वां CPC 2027 के आखिर में या 2028 की शुरुआत में लागू किया जा सकता है।

जनवरी खत्म होने वाला है, लेकिन 8वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर (8th Pay Commission Fitment factor) पर बहस अभी भी जारी है। अब, फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल ऑर्गेनाइजेशंस (FNPO) ने 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार से एक बड़ी मांग की है। हाल ही में, FNPO ने नेशनल काउंसिल को एक लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी मांग साफ तौर पर बताई है। इस लेटर में, उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि A, B, C और D कैटेगरी के पोस्टल कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर 3 और 3.5 के बीच तय किया जाए। लेकिन अगर इसे 2 रखा जाए या फिर तो चपरासी से लेकर IAS तक की कितनी सैलरी बढ़ेगी? आइए कैलकुलेशन से समझते हैं।
अगर फिटमेंट फैक्टर हुआ 2 तो कितनी बढ़ेगी सैलरी?

फिटमेंट फैक्टर एक ऐसा मल्टीपल है जिससे किसी की बेसिक सैलरी को बदला जा सकता है। उदाहरण के लिए, जब 7वें वेतन आयोग के लिए फिटमेंट फैक्टर 2.57 होता है, तो 6वें वेतन आयोग के तहत एक कर्मचारी की 7,440 रुपये की बेसिक सैलरी बढ़कर 18,000 रुपये हो सकती है। नेक्सडिग्म सॉल्यूशंस में पेरोल सेवाओं के डायरेक्टर रामचंद्रन कृष्णमूर्ति के अनुसार, फिटमेंट फैक्टर सबसे जरूरी एलिमेंट है जो यह तय करता है कि सैलरी किस दर से बढ़ाई जानी चाहिए।
ग्रेड लेवलबेसिक पे (फिटमेंट फैक्टर 2)कितनी बढ़ेगी सैलरी?
लेवल 13600018,000.00
लेवल 23980019,900.00
लेवल 34340021,700.00
लेवल 45100025,500.00
लेवल 55840029,200.00
लेवल 67080035,400.00
लेवल 78980044,900.00
लेवल 89520047,600.00
लेवल 910620053,100.00
लेवल 1011220056,100.00
लेवल 1113540067,700.00
लेवल 1215760078,800.00
लेवल 13237000118,500.00
लेवल 13262200131,100.00
लेवल 14288400144,200.00
लेवल 15364400182,200.00
लेवल 16410800205,400.00
लेवल 17450000225,000.00
लेवल 18500000250,000.00

अगर फिटमेंट फैक्टर हुआ  3 तो कितनी बढ़ेगी सैलरी?

फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी मांगों को बताते हुए 60 पेज का एक लेटर सौंपा है। इस लेटर में उन्होंने ज्यादा सैलरी की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने पे मैट्रिक्स सिस्टम, सालाना सैलरी इंक्रीमेंट, भत्ते और प्रमोशन में बदलाव का सुझाव दिया है।
ग्रेड लेवलबेसिक पे (फिटमेंट फैक्टर 3)कितनी बढ़ेगी सैलरी?
लेवल 15400036,000.00
लेवल 25970039,800.00
लेवल 36510043,400.00
लेवल 47650051,000.00
लेवल 58760058,400.00
लेवल 610620070,800.00
लेवल 713470089,800.00
लेवल 814280095,200.00
लेवल 9159300106,200.00
लेवल 10168300112,200.00
लेवल 11203100135,400.00
लेवल 12236400157,600.00
लेवल 13355500237,000.00
लेवल 13393300262,200.00
लेवल 14432600288,400.00
लेवल 15546600364,400.00
लेवल 16616200410,800.00
लेवल 17675000450,000.00
लेवल 18750000500,000.00


FNPO के सदस्य शिवाजी वासिरेड्डी ने बताया कि NCJMC (नेशनल काउंसिल जॉइंट मॉनिटरिंग कमेटी) 25 फरवरी को एक मीटिंग करेगी। इस मीटिंग के दौरान, सभी कर्मचारियों की मांगों को शामिल करते हुए एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद यह ड्राफ्ट 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की चेयरपर्सन रंजना प्रकाश देसाई को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दी एक और सौगात, गरीबों के लिए लॉन्च किया PM SVANidhi Credit Card; UPI से भी कर सकते हैं लिंक
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152557

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com