AI जेनरेटिड फोटो
संवाद सूत्र, बढ़ापुर (बिजनौर)। बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम देवी शुक्रवार की शाम अपने दस वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ गांव के पास ही गन्ने की छिलाई करने गई थी।
कुसुम देवी छिलाई कर रही थी और प्रिंस वहीं पास में बैठा हुआ था, तभी अचानक गन्ने के खेत निकले गुलदार (तेंदुआ) ने प्रिंस पर हमला कर दिया। कुसुम देवी कुछ सोचे समझे ही दरांती लेकर गुलदार से भिड़ गई। कुसुम के साहस के आगे गुलदार टिक नहीं पाया और बच्चे को घायल कर मौके से भाग निकला।
कुसुम देवी घायल प्रिंस को लेकर गांव पहुंची और घटना के बारे में जानकारी दी। स्वजन घायल प्रिंस और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद प्रिंस को घर भेज दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और घटनास्थल के पास गुलदार को पकड़वाने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की। उधर सूचना मिलने पर साहूवाला वन क्षेत्र की चौकी इनायतपुर पर तैनात वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित \“नोरा\“ अपने बच्चों से बिछड़ गई, पता बताने वाले को पांच हजार का इनाम
खेतों में पड़ा मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
उधर, हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम रावटी निवासी कशिश कुमार के खेत में युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी मच गई। मृतक की पहचान ग्राम अकोंधा निवासी कमित कुमार के रूप में हुई।
सूचना पर मृतक के स्वजन तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्वजन द्वारा किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किए जाने के बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच उसके नशे का आदी होने का पता लगा है। वह शुक्रवार को घर से थाना क्षेत्र के गांव रावटी अपने मौसा के यहां आया था। प्रभारी निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि युवक की मौत अत्यधिक शराब का सेवन करने एवं ठंड के कारण होना प्रतीत होती है।
यह भी पढ़ें- जंगली जानवर से बाइक टकराने के कारण शादी समारोह में जा रहे युवक की मौत, ट्रक की टक्कर से गई बाइकसवार की जान |