पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रतीकात्मक फोटो
संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण)। Bagaha crime news: सेमरा थाना क्षेत्र के बजाड़ा गांव में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद 30 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम ने गांव के सरेह से चोरी-छिपे जलाए जा रहे महिला के अधजले शव को बरामद किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मृतका के स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल, एसडीपीओ रामनगर रागिनी कुमारी, अंचल निरीक्षक अभय कुमार तथा सेमरा थानाध्यक्ष राज रौशन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर जांच शुरू कर दी है।
मृत महिला की पहचान बजाड़ा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव की 30 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी के रूप में की गई है। अर्चना देवी के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उसका मायका सिंगाड़ी गांव में बताया गया है तथा उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व हुई थी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार स्वजनों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। |
|