
मुकेश अंबानी की कंपनी ने भारत में चीन की ऐप Shein को दोबारा से लॉन्च कर दिया है. Shein ऐप चीन की एक ई-कॉमर्स ऐप है, जो पहले भारत में भी काफी पॉपुलर ई-कॉमर्स ऐप हुआ करती थी. साल 2020 में भारत और चीन सीमा विवाद के चलते भारत में चीन की Shein ऐप को बैन कर दिया गया था. अब मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने भारत में Shein ऐप को दोबारा से लॉन्च कर दिया है.साल 2023 में ही रिलायंस रिटेल ने Shein ऐप के साथ साझेदारी कर भारत में दोबारा वापसी की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद अब ऐप को भारत में लॉन्च किया गया है. इस ऐप का पूरा कंट्रोल अब रिलायंस रिटेल के पास रहने वाला है. इतना ही नहीं Shein ऐप से बिकने वाले सभी प्रोडक्ट्स भारत में ही बनाएं जाएंगें. वहीं Shein ऐप में बिकने वाला सामान भी काफी सस्ता होने वाला है.Shein ऐप को रिलायंस रिटेल द्वारा अभी सिर्फ कुछ ही शहरों में लॉन्च किया गया है. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहर शामिल हैं. जल्द ही Shein ऐप को पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल का कामकाज अभी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी देख रही हैं.साल 2020 में भारत में Shein ऐप पर बैन लगा दिया गया था. इस ऐप पर बैन भारत सरकार ने कंज्यूमर डेटा सिक्योरिटी और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर लगाया था. भारत में Shein ऐप काफी फेमस हुआ करता था. ऐसे में इस ऐप की वापसी से भारत में मौजूद ई-कॉमर्स को काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन मिलने वाला है. |