महिला ने देवर पर छेड़छाड़ और सास- ससुर पर बंधक बनाकर मारपीट करने के लगाए आरोप, मामला दर्ज
संवाद सहयोगी, अलेवा (जींद)। थाना क्षेत्र अलेवा के गांव की एक महिला ने देवर पर छेड़छाड़ करने, सास व ससुर पर बंधक बनाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह देवर, सास व ससुर से परेशान होकर गांव छोड़कर नरवाना में रह रही है। 25 सितंबर को नरवाना से अपने ससुराल गांव में आई थी। इस दौरान देवर नवीन उससे छेड़छाड़ करने लग गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर देवर ने मेरे साथ मारपीट की।ramayana actress sai pallavi, sai pallavi bold look, ramayana film, ranbir kapoor, sai pallavi instagram, sai pallavi movies, sai pallavi beach photos
मामले की जानकारी सास रोशनी व ससुर ओमप्रकाश को दी, तो उन्होंने भी कमरे में बंधक बनाते हुए देवर के साथ मिलकर मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने के बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकल कर अपने भाई को फोन करके बुलाया।
भाई ने ससुराल पहुंच कर घायल बहन को जींद नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। अलेवा थाना प्रभारी आत्मा राम ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर देवर के खिलाफ छेड़छाड़ व सास, ससुर के खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 |