वाराणसी में खराब मौसम के चलते वहां जाने वाले दो विमान लखनऊ डायवर्ट।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। वाराणसी का मौसम खराब होने के कारण शुक्रवार देर रात वहां जाने वाले दो विमानों को लखनऊ भेज दिया गया।
मौसम ठीक होने के बाद दोनों विमान लखनऊ से उड़ान भर सके। वाराणसी में शुक्रवार को मौसम खराब होने के कारण अहमदाबाद से जा रहा विमान 6ई-6805 लखनऊ डायवर्ट किया गया। lalitpur-general,UP News, Lalitpur News, fraud case,Lalitpur news,Asha Bahu,cheating case,crime news,police investigation,hospital fraud,Uttar Pradesh news,Uttar Pradesh news
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह विमान रात 8:53 बजे उतरा। इस विमान में केबिन क्रू सहित कुल 148 यात्री सवार थे। इसके ठीक बाद दिल्ली से वाराणसी जा रहा इंडिगो एयरलाइन का विमान 6ई-2235 भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केबिन क्रू सहित 186 यात्रियों वाला यह विमान रात 9:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा। मौसम ठीक होने के बाद यह विमान वाराणसी रवाना हो गए।
 |