मिशिगन चर्च पर फायरिंग के बाद का मंजर। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में मिशिगन की चर्च पर अचानक हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हैं। गोली चलाने वाले संदिग्ध आरोपी थॉमस जैकोब सैनफोर्ड को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का मानना है कि थॉमस ने जानबूझकर चर्च पर फायरिंग की थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार, थॉमस चर्च का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुआ और वहां मौजूद लोगों पर ओपन फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलते ही 30 सेकेंड में पुलिस मौके पर पहुंची और 8 मिनट में शूटर को मार गिराया।
मरीन पुलिस में कर चुका है काम
पुलिस ने संदिग्ध हमलावर के बारे में जानकारी जुटाई है। न्यायॉर्क टाइम्स के अनुसार, थॉमस ने पास के ही एक स्कूल से 2004 में पढ़ाई पूरी की थी। 2004-2008 के बीच उसने जेक नाम से मरीन पुलिस में भी सेवा थी।muzaffarpur-general,Muzaffarpur News,Muzaffarpur Latest News,Muzaffarpur News in Hindi,Muzaffarpur Samachar,Maa Siddhidatri puja, navratri 2025 day 9, Navratri special, Muzaffarpur News, Shardiya Navratri, Shardiya Navratri 2025, navratri date 2025, sharad navratri 2025, navratri puja muhurat, navratri puja time, navratri history, navratri significance, navratri vrat, navratri india,Bihar news
मरीन पुलिस का कहना है-
सैनफोर्ड मैकेनिक का काम करता था। वो वाहन रिकवरी ऑपरेटर था, जिसे सर्जेंट के पद पर प्रमोट किया गया था। मरीन पुलिस में सेवा के दौरान उसे कई मेडल भी मिले। इस लिस्ट में मरीन कॉर्प्स गुड कंडक्ट मेडल, सी सर्विस डिप्लॉयमेंट रिबन, द इराक कैंपेन मेडल, ग्लोबल वॉर ऑन टेररिज्म सर्विस मेडल और नेशनल डिफेंस सर्विस मेडल का नाम शामिल है।
मिशिगन फायरिंग
अमेरिका के मिशिगन स्थित चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के प्रमुख रसेल एम नेल्सन का निधन हो गया था। इसके अगले दिन नेल्सन को श्रृद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग चर्च में इकट्ठा हुए थे। मगर, रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे थॉमस अपनी कार से चर्च का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसा और सभी पर अंधाधुंध गोलियां दाग दीं।
यह भी पढ़ें- शहबाज सरकार के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा विद्रोह, PoK में आखिर क्यों उतारने पड़े हजारों फौजी?
 |