search
 Forgot password?
 Register now
search

चुनावी अलर्ट के बीच धड़ल्ले से बनाई जा रही नकली शराब, पति-पत्नी और सास सहित चार गिरफ्तार_deltin51

Chikheang 2025-9-30 12:36:10 views 1289
  लीड- चुनावी अलर्ट के बीच धड़ल्ले से बनाई जा रही नकली शराब





जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। आगामी विधानसभा चुनाव और पर्व-त्योहार को लेकर जिले में नकली शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है।  

अलग-अलग जगहों से बोतल, रैपर, और ढक्कन लाकर स्प्रिट और केरामेल की मदद से शराब बनाई जा रही है। इसका पर्दाफाश सोमवार को तब हुआ जब ऑटो से शराब की डिलीवरी देने दरभंगा के मब्बी जा रहे एक युवक को उसकी पत्नी, सास और बहन के साथ गिरफ्तार किया गया।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गायघाट थाना के मैठी टोल प्लाजा के पास से सभी को नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया।  

ऑटो की तलाशी में बैग और झोला से 224 बोतल मिलावटी नकली इंपीरियल ब्लू और रायल स्टैग ब्रांड की अंग्रेजी शराब मिली। यह शराब स्प्रिट से बनाई गई थी। शराब और ऑटो को जब्त कर लिया गया।  


गिरफ्तारी के बाद छापेमारी

नकली शराब की बिक्री में गिरफ्तार सरोज साह गायघाट के बाघाखाल का निवासी है। वह फिलहाल अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब में रहता है। वहीं, उसकी पत्नी सीता देवी का पता नगर थाना के अखाड़ाघाट बताया गया है।  

ghaziabad-general,Ghaziabad news,stolen elephant case,Tila Mod Ghaziabad,elephant Goini,police investigation,Uttar Pradesh news,crime news Ghaziabad,missing elephant search,Uttar Pradesh news   

उसकी बहन गायघाट थाना के बाघाखाल की संगीता देवी उर्फ सुधा देवी और सास अहियापुर के शेखपुर ढाब की उर्मिला देवी है। सरोज ने टीम को बताया कि वह अहियापुर थाना के शेखपुर इलाके में कोई पप्पू सहनी की नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री से शराब लेकर दरभंगा के मब्बी में डिलीवरी देने जा रहा था।  



उसकी निशानदेही पर टीम ने शेखपुर ढाब इलाके में छापेमारी की। टीम को नकली शराब फैक्ट्री नहीं मिली। उत्पाद इंस्पेक्टर दीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।  

वहीं, पप्पू सहनी और उसके नकली शराब फैक्ट्री की तलाश की जा रही है। छापेमारी में इंस्पेक्टर के साथ एसआई अभिमन्यु सिंह, एएसआई साकेत नागवंशी और नीरज कुमार शामिल थे।  


210 लीटर स्प्रिट और मशीन जब्त  

पारू थाना के सरमस्तपुर दियारा इलाके के बीचोंबीच झाड़ी से उत्पाद की टीम ने 210 लीटर स्प्रिट और टेट्रा पैक शराब की पैकेटिंग करने वाला सैचेटिंग मशीन जब्त किया है।  



छापेमारी में किसी भी धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके अलावा ब्रह्मपुरा थाना के दाऊदपुर कोठी इलाके से 1.80 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ रंजीत कुमार, सरैया के बहिलवारा से 13 लीटर चुलाई के साथ गोरिगामा डीह के देवेंद्र सहनी और बहिलवारा के मिकिद्र सहनी को पकड़ा गया है। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है।  

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com