चुनाव आयोग पर टिकी नजरें, आज जारी होगी बिहार की अंतिम वोटर लिस्ट
डिजिटल डेस्क, पटना। चुनाव आयोग आज बिहार की अंतिम मतदाता सूची (Bihar Voter List 2025) प्रकाशित करेगा। इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अगले सप्ताह चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारी 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेंगे। छठ पर्व के तुरंत बाद अक्टूबर के अंत में चुनाव का पहला चरण होने की संभावना है। बिहार और कुछ विधानसभा उपचुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा 470 पर्यवेक्षकों को तैनात किया जा रहा है।
22 नवंबर को समाप्त हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के बीच तीन चरणों में हुआ था। बिहार की अंतिम मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पूरा होने के बाद प्रकाशित की जा रही है।
वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 1 अगस्त को जारी किया गया था और 1 सितंबर तक लोगों से दावा-आपत्ति का आवेदन लिया गया। बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 7.24 करोड़ मतदाता थे।dehradun-city-common-man-issues,Dehradun City news, drunk driving incident, transport corporation loss, Delhi-Rishikesh-Gopeshwar bus, bus driver misconduct, Uttarakhand transport news, roadways financial crisis, bus service disruption, transport corporation investigation, financial aid request,uttarakhand news
गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने बिहार चुनाव से पहले एसआईआर की तीखी आलोचना की है। विपक्षी दलों का दावा है कि एसआईआर से करोड़ों नागरिकों से उनका मताधिकार छिन जाएगा।
वहीं, आयोग ने सफाई में कहा है कि वह किसी भी पात्र नागरिक को मतदाता सूची से बाहर नहीं होने देगा और साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति को सूची में शामिल नहीं होने देगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव में NDA के विकास की हवा थामने को मचल रहा महागठबंधन, VIP के लिए होगी अग्निपरीक्षा!
यह भी पढ़ें- Bihar Election: भाजपा की चुनावी नैया के खेवनहार बने झारखंड के नेता, पूर्व MLA के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
 |