लापता महिला दो साल बाद हुई बरामद। जागरण
जागरण संवाददाता, औरैया । सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला शादी के करीब डेढ़ साल बाद घर से लापता हो गई थी। मायके पक्ष की तरफ से एक साल पहले ससुरालीजन के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो दो साल बाद बुधवार को भिंड के एक गांव में प्रेमी के साथ मिली। पुलिस बरामद कर थाने ले आई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सदर थाना क्षेत्र के गांव पढ़ीन की मड़ैया निवासी अंगना देवी पत्नी हनुमत सिंह 2023 में घर से लापता हो गई थी। पति की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश की लेकिन नहीं मिली। इसके बाद ससुरालीजन कोर्ट चले गए। कोर्ट के निर्देश पर 10 अक्टूबर 2024 को मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें आरोप लगाया था कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष ने महिला की हत्या कर दी है और उसका शव गायब कर दिया गया है।
jyotibaphoole-nagar-general,Jyotibaphoole Nagar news,farmer murder case,Amroha crime news,Rajabpur police,fifth accused arrested,Bawanpura Mafi village,crime news Uttar Pradesh,Jyotibaphoole Nagar crime,Amroha farmer murder,police investigation,Uttar Pradesh news
सर्विलांस टीम की ली गई मदद
मामले की जांच सीओ अशोक कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान महिला की तलाश में सर्विलांस टीम की भी मदद ली गई। काफी प्रयासों के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे उप निरीक्षक जाकिर हुसैन ने महिला को मध्य प्रदेश के भिंड जिले के थाना असावर अंतर्गत ग्राम जलालपुर से बरामद कर लिया। अंगना देवी वहां किसी दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थी और उसके साथ एक वर्ष का बच्चा भी है।
पूछताछ में महिला ने बताया कि पति उसके साथ पति शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे वह घर से चली गई थी। महिला का मायका औरैया जिले के बूढ़ादाना गांव में है। इस घटना ने गांव और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। क्योंकि मामला हत्या की आशंका से शुरू होकर स्वयं की मर्जी से घर छोड़ने तक का था। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कुछ समय दिल्ली में रुकी महिला और फिर गई दूसरे प्रेमी के साथ गई
महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह एक प्रेमी के साथ दिल्ली में गई थी। जिसके बाद वह दिल्ली में कुछ समय के लिए रही। वहां से दूसरे प्रेमी के साथ भिंड चली गई। तबसे उसकी के साथ रह रही है। बताया कि प्रेमी के साथ शादी भी कर ली थी।
 |