LHC0088 • 2025-12-3 17:38:26 • views 1240
बरेली में आजम खान के करीबियों के अवैध निर्माण पर दूसरे दिन गरजा बुलडोजर।
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव के बाद मौलाना तौकीर के करीबियों के अवैध निर्माण पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को मौलाना और आजम ख़ान के करीबी सरफराज के गुड मैरेज हाल और राशिद के एवाने-ए- फरहत बरातघर पर बुलडोजर चला दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बच गया था।
देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद दोनों अवैध निर्माण के 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बच गया। इस पर बीडीए की टीम ने बुधवार को फिर से कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पोकलैंड लगा दिया।
एवान-ए-फरहत शादी हाल की छत से उतारा जा रहा टावर का सामान।
भारी पुलिसबल तैनात
भारी पुलिसबल को आसपास तैनात कर दिया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी पूरे घटनाक्रम को लेकर निगरानी रखी जा रही है। |
|