search
 Forgot password?
 Register now
search

12 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में गौतम अदाणी, कहां लगाएं इतना पैसा, खुद बताया ये खास प्लान

Chikheang 2025-12-10 23:07:38 views 1168
  



नई दिल्ली। देश का दिग्गज कारोबारी घराना, अदाणी समूह (Adani Group Investment) अगले 6 सालों में भारत में 12 लाख करोड़ का निवेश करने जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी समूह आने वाले 6 वर्षों में 12 लाख करोड़ तक का निवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि यह निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग, रिन्यूबल एनर्जी और पोर्ट बिजनेस समेत अन्य क्षेत्रों में भारी निवेश किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गौतम अदाणी ने क्या कहा?

गौतम अदाणी ने कहा, “देश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। हम अगले छह वर्षों में भारत में 10 से 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।“ उन्होंने कहा कि कोरपोरेट भारत और उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भरता के आह्वान के साथ जुड़ रहे हैं, जिसे उन्होंने भारत की नई स्वतंत्रता बताया है।

गौतम अदाणी ने कहा, ”आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए संघर्ष जारी है… प्रधानमंत्री ने भी इसका आह्वान किया है… यह एक नई आजादी है। हर उद्योगपति और हर समूह इसी पर काम कर रहा है।” वह आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए यहां आये थे।
कहां होगा निवेश

उन्होंने कहा, प्रस्तावित निवेश में बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा परिवर्तन, बंदरगाह और अन्य चीजें शामिल होंगी। अदाणी ने कहा, ‘हमने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक बनने के लिए निवेश किया है… हम ऐसे विस्तार की तैयारी कर रहे हैं जो अगले दशक के लिए भारत की आकांक्षाओं से मेल खाता हो।’

ये भी पढ़ें- Silver Price Target 2026: क्या अगले साल तक ₹2 लाख के पार जाएगी चांदी की कीमत, क्यों आ रही है इतनी तेजी: एक्सपर्ट से जानें

अदाणी समूह गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहा है, जो 520 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वर्ष 2030 तक पूरी क्षमता पर इस पार्क से 30 गीगावॉट हरित ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है, जो प्रति वर्ष 6 करोड़ से अधिक घरों को बिजली देने के बराबर होगी।

बता दें कि अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज का 24000 करोड़ का राइट्स इश्यू 10 दिसंबर को क्लोज हुआ है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com