शेयर बाजार में खुल सकता है सपाट, गिफ्ट निफ्टी में है सुस्ती; RIL, एयरटेल और Vi समेत इन स्टॉक्स में एक्शन की उम्मीद

deltin33 2025-10-7 15:36:25 views 1263
  आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, वीआई और एयरटेल पर रखें नजर





नई दिल्ली। गिफ्ट निफ्टी आज शेयर बाजार (Stock Market Today) में फ्लैट शुरुआत का संकेत दे रहा है। सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 3.50 अंक गिरकर 25,162.50 पर है। हालांकि टेक्निकल नजरिए से भारतीय शेयर बाजार 7 अक्टूबर, 2025 को मजबूती के साथ खुल सकता है, क्योंकि दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे के सेशन से पहले तेजी का रुख बना हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



मजबूत वैश्विक संकेत, आईटी और बैंकिंग शेयरों में सेक्टोरल लीडरशिप और पॉलिसी रिफॉर्म्स को लेकर बेहतर उम्मीद से मंगलवार के शुरुआती कारोबार में इंडेक्सेज को समर्थन मिलने की उम्मीद है। जैसे-जैसे कंपनियां तिमाही नतीजों की घोषणा शुरू करेंगी, शेयर-स्पेसिफिक एक्टिविटीज के हावी होने की संभावना है।
आज कौन-कौन से शेयरों पर रहेगा फोकस

Bank of India - बैंक का वैश्विक कारोबार 11.8% बढ़कर 15.61 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 13.97 लाख करोड़ रुपये था। वैश्विक जमा राशि 10.08% बढ़कर 8.53 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पहले 7.75 लाख करोड़ रुपये थी।



Metropolis Healthcare - कोर डायग्नोस्टिक्स, साइंटिफिक पैथोलॉजी (साइंटिफिक), आगरा और आहूजा पैथोलॉजी एंड इमेजिंग सेंटर, देहरादून से प्राप्त रेवेन्यू समेत इनकम में 23% की वृद्धि हुई।

Oil India, Mahanagar Gas - ऑयल इंडिया ने एलएनजी वैल्यू चेन और इमर्जिंग क्लीन एनर्जी एरिया में अवसरों का पता लगाने के लिए महानगर गैस के साथ एक समझौता किया है।



Dilip Buildcon - कंपनी को डीबीएल-एपीएमपीएल जॉइंट वेंचर (डीबीएल - 74% और एपीएमपीएल - 26% हिस्सेदारी) के जरिए, कमीशनिंग की तारीख से 25 वर्षों के लिए मध्य प्रदेश जल निगम को बिजली की आपूर्ति करने के लिए कैप्टिव मोड के तहत 100 मेगावाट ग्रिड से जुड़े ग्राउंड-माउंटेड सौर पीवी बिजली परियोजना के विकास के लिए ठेका मिला है।

LTIMindtree - कंपनी ने एक लीडिंग ग्लोबल मीडिया और मनोरंजन कंपनी के साथ बहु-वर्षीय समझौता किया है।



Brigade Enterprises - कंपनी ने पश्चिम चेन्नई में अपनी आगामी प्रीमियम आवासीय परियोजनाओं के लिए एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। यह विकास परियोजना 6.6 एकड़ भूमि पर फैली हुई है। इस परियोजना का अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) 1,000 करोड़ रुपये है।

Zydus Lifesciences - कंपनी को 5 माइक्रोग्राम और 25 माइक्रोग्राम खुराक वाली जेनेरिक लियोथाइरोनिन गोलियों के लिए हेल्थ कनाडा से अनुपालन नोटिस (एनओसी) प्राप्त हुआ है।



HCL Technologies - वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में विश्व प्रसिद्ध अनुसंधान और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र, एमआईटी मीडिया लैब में शामिल हो गई है।

Coal India - कंपनी ने महत्वपूर्ण खनिजों के साथ-साथ पारस्परिक हित के अन्य खनिजों के एक्सप्लोरेशन और दोहन में सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के साथ एक समझौता किया है।



Aster DM Healthcare - कंपनी को क्वालिटी केयर इंडिया के विलय के लिए बीएसई और एनएसई दोनों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त हो गए हैं।

Reliance Industries, Bharti Airtel, Vodafone Idea - रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जियो ने अगस्त 2025 में 19.49 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े, जबकि जुलाई में यह संख्या 4.82 लाख थी।

भारती एयरटेल ने 4.96 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि इसी अवधि में यह संख्या 4.64 लाख थी।



वोडाफोन आइडिया ने अगस्त में 3.08 लाख ग्राहक खोए, जो पिछले महीने के 3.59 लाख ग्राहक नुकसान से थोड़ा बेहतर है।

ये भी पढ़ें - Shiba Inu पर टूट पड़े निवेशक, 512 अरब कॉइन हुए ट्रांसफर; लंबे समय में मुनाफा कमाने की हो रही तैयारी



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1010K

Threads

0

Posts

3210K

Credits

administrator

Credits
326186

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.