search
 Forgot password?
 Register now
search

Best 35+ Papa Shayari in Hindi पापा पर शायरी

Chikheang 2025-10-8 01:31:19 views 1236
पिता हमारे जीवन का वो मजबूत आधार होते हैं, जिनकी छांव में हम बेफिक्र होकर जीते हैं। वो चाहे अपनी भावनाएं खुलकर न जताएं, लेकिन उनका प्यार और त्याग हर कदम पर हमारे साथ होता है। अगर आप भी अपने पापा के लिए अपने दिल की बात शायरी के ज़रिए कहना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

इस लेख में हम लेकर आए हैं Best 35+ Papa Shayari in Hindi, जो आपके दिल की भावनाओं को खूबसूरती से बयां करेंगी। ये शायरियां आप फादर्स डे, पापा के जन्मदिन या किसी खास मौके पर शेयर कर सकते हैं – या फिर बस यूं ही, उन्हें ये एहसास दिलाने के लिए कि वो आपके लिए कितने खास हैं।

चलिए, पढ़ते हैं वो दिल छू लेने वाली शायरियां जो पापा के प्यार को शब्दों में पिरोती हैं।
Papa Shayari Collection | Papa Ke liye Shayari

  

वो शख्स Soorma हैं मगर बाप भी तो है,
रोटी खरीद लाया है तलवार बेच कर..!!!

  

उनकी मुस्कान से सवर जाति है तबियत मेरी,
मेरे पापा हसकर मेरी तकलीफ कम कर देते है..!!!

  

सफर सुहाना करते वो मेरी मां है,
और जो हर सफर आसान करते वो मेरे पापा है..!!!

  

कोई बाप गुस्से में बेटे से कुछ भी बोल दे,
पर वो अपने बेटे से बहुत प्यार करता है..!!!

  

पिता आपका वो आसू है,
जो आंख में भर तो आया पर गिरा नही..!!!

  

मुझे मौत से इतना डर नही लगता,
जितना मां, बाप, के बिना इस दुनियां में जीने से लगता है..!!!

  

कितनी दूर जाना होता है, पिता से,
पिता जैसा होने के लिए..!!!

  

पांव जलने लगे जब जिंदगी की राहों पर,
आपको हथेलियां याद आई होंगी अपने पापा की..!!!

  

बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है.!!!!

  

पापा कहते है बेटा आसू आए तो खुद ही पोछना,
लोग पोछने आयेंगे तो सौदा करेगे..!!!

  

जाना ही छोड़ देंगे उन रास्तों पर,
जहां मां बाप की इज्जत खराब हो..!!!

  

घर से दूर रहने पर मां समझ आती है,
और नोकरी करने पर पिता..!!!

  

बाप की दौलत नही,
साया ही काफी होता है..!!!

  

हर उस आवाज का हिसाब रखना है अपने पापा की खातिर,
जो कहती है इनके परिवार में कामियाब है ही कौन..!!!
Beti Papa Ke Liye Shayari in Hindi

  

हमेशा हस्ता हु अपना गम किसी को बताता नही,
पर ऐसा कोई वक्त नही पापा, जब आपकी यादों का साया मुझे सताता नही..!!!

  

पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसी लिए किसी बाप से हंसकर किसी बेटी की बिदाई नही होती…!!!

  

मेरी आशा मेरा सम्मान भी है,
मेरे पापा मेरा अभिमान भी है,

  

पापा कभी डांटे तो सर झुका लेना,
पर उन्हें कभी आंखे मत दिखाना,

जिस बाप ने तुम्हे इतना बड़ा किया,
उन्हे जीने का तरीका कभी मत सिखाना..!!!

  

मां बाप की जितनी जरूरत हमे बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हे हमारी होती है..!!!

  

कंधे पर झुलाया, कंधे पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया.!!!

  

बाप वो अज़ीज़ हस्ती है,
जिसके एक पसीने की बूंद भी औलाद अदा नही कर सकती..!!!

  

आज मैं जो कुछ भी इस दुनिया में हु,
सब अपने पापा की बदौलत हु..!!!

  

मां बाप का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगो के पाव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!!!
2 Line Papa Shayari Hindi Mein

  

मां बाप का दिल जीत लो कमियाब हो जाओ,
वरना सारी दुनियां जीत कर भी हार जाओगे..!!!

  

दिन रात मेहनत करी उसने मेरे लिए,
कभी फिक्र नहीं किया उसने सूरज के ताप का,

इस दुनिया में सबका साथ छूट जाए,
पर कभी साथ नही छूटना चाहिए अपने बाप का…!!!

  

खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब मां बाप का साथ होता है…!!!

  

जिसकी रग रग में मेरे लिए प्यार भरा है,
हर मुस्कील से लड़ने को तैयार खड़ा है..!
– हां वही तो है मेरे पापा..!!!

  

कुछ भी सहना नही आता,
कुछ भी कहना नही आया,

मुझे पापा तुम्हारे बिन,
अभी रहना नही आग…!!!

  

कोई उनसे प्यारा नही हो सकता,
हां वही मेरे पापा हैं जिनके बिन मेरा गुजारा नहीं हो सकता…!!!

  

जब भी डूब जाति हैं कश्तियां सैलाब में आकर,
मेरे पापा मेरा हौसला बढ़ा देते है ख्वाब में आकर…!!!
Must Watch Papa Shayari Video in Hindi


Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fpapa-shayari-in-hindi%2F&linkname=Best%2035%2B%20Papa%20Shayari%20in%20Hindi%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Fpapa-shayari-in-hindi%2F&linkname=Best%2035%2B%20Papa%20Shayari%20in%20Hindi%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80]
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157911

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com