खाकी पर भारी उपद्रवी, 6 महीने में 4 बार पुलिस कर्मियों पर हुआ हमला (AI Generated Image)
संवाद सहयोगी, विभूतिपुर। विभूतिपुर थाना क्षेत्र में उपद्रवियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि खाकी का खौफ लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बावजूद पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि बीते छह महीनों में चार बार पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
थाना पुलिस का खौफ इलाके में उपद्रवियों के बीच इस कदर खत्म हो गया है मानो खाकी का कोई मोल ही नहीं रह गया हो। दिन-दहाड़े हो रही आपराधिक घटनाओं और अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय अधिकारियों से लगातार मिल रहे निर्देशों के बावजूद पिछले छह माह में रविवार को चौथी बार विभूतिपुर पुलिस को पीटा गया।
लगातार हो रही इन घटनाओं से यह सवाल उठने लगा है कि आखिर विभूतिपुर में कानून का डर खत्म क्यों हो गया है और क्या पुलिस खुद को सुरक्षित महसूस कर पा रही है?
थानाध्यक्ष का टूट गया था हाथ:
पहली घटना 23 जुलाई की है, जब कल्याणपुर उत्तर में चोरी के एक मामले में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपित के परिजनों ने हमला कर दिया था। इस दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप, सहायक अवर निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई।
छत से ईंट-पत्थर बरसाए जाने के कारण थानाध्यक्ष का दाहिना हाथ टूट गया था, जबकि सअनि सत्येन्द्र सिंह का सिर फट गया था। इस मामले में 9 नामजद व पांच-छह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
दूसरी घटना 5 सितंबर की सुबह थाना परिसर में घटी, जब एक कांड के आरोपित की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित भीड़ ने ओडी ड्यूटी पर तैनात दारोगा संजीव सिंह और सिपाही रोहित कुमार के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। भीड़ ने थाना परिसर में तोड़फोड़ भी की थी। इस मामले में 42 नामजद और 30-40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
रविवार को पुलिस से मारपीट की हो गई दो-दो घटना:
तीसरी घटना 18 जनवरी को भरपुरा पेट्रोल पंप के समीप हुई, जहां आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान मोबाइल से वीडियो व फोटो बना रहे अपर थानाध्यक्ष शिव नारायण कुमार और दारोगा खुशबू कुमारी पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया।
दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले में डेढ़ दर्जन से अधिक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चौथी घटना रविवार 18 जनवरी को ही सामने आई, जब थाने में पदस्थापित एएसआई टीपू कुमार के निजी आवास पर एक मामले को लेकर आरोपित युवक ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया, जख्मी एएसआई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में बस और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल, पुलिस पर हमला |
|