पीएनबी का मुनाफा बढ़ा, मगर शेयर गिर गया
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5,100 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 4,508 करोड़ रुपये रहा था।
पीएनबी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 37,253 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 34,752 करोड़ रुपये थी।
कितनी रही ब्याज इनकम?
ब्याज से होने वाली आय भी 31,340 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,231 करोड़ रुपये हो गई। एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर, बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो सालाना आधार पर 4.09 प्रतिशत से घटकर 3.19 प्रतिशत हो गया। इसी तरह, नेट एनपीए (या फंसा हुआ लोन) 0.41 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 0.32 प्रतिशत रह गया।
वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital Adequacy Ratio) सालाना आधार पर 15.41 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 16.77 प्रतिशत हो गया।
शेयर में आई गिरावट
आज पीएनबी के शेयर में अच्छी खासी गिरावट आई। बैंक का शेयर करीब पौने 2 बजे तक हरे निशान में था। मगर फिर अचानक में इसमें गिरावट शुरू हुई और ये 125.30 रुपये के निचले लेवल तक गिर गया। आखिर में BSE पर बैंक का शेयर 3.90 रुपये या 2.95 फीसदी गिरकर 128.45 रुपये पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें - ₹1700 के पार जाएगा ICICI Bank का शेयर! आनंद राठी ने दी खरीदने की सलाह; इन वजहों से जताया भरोसा
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |