LHC0088 • 4 hour(s) ago • views 282
दिल्ली मेट्रो।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने केंद्र सरकार की सेंट्रल विस्टा परियोजना के अंतर्गत पार्क स्ट्रीट इलेक्ट्रिक रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) के रिलोकेशन व पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया है।
इस उपलब्धि से प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी और राजधानी में आगामी अवसंरचना विकास में भी सहायता मिलेगी।
डीएमआरसी के कारपोरेट कन्युनिकेशंस के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि पार्क स्ट्रीट आरएसएस का मूल निर्माण वर्ष 2010 में दिल्ली मेट्रो के फेज-2 के दौरान किया गया था, ताकि डीएमआरसी एयरपोर्ट लाइन व लाइन-6 (वायलेट लाइन) को बिजली की आपूर्ति की जा सके।
वर्ष 2021–22 के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण को सुगम बनाने के लिए इस सुविधा को हटा दिया गया था। इसके पश्चात सीपीडब्ल्यूडी द्वारा उपलब्ध कराई गई वैकल्पिक भूमि पर वर्ष 2023 में नए आरएसएस का पुनर्निर्माण कार्य आरंभ किया गया, जो दिसंबर 2025 में पूर्ण हुआ। इसमें इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम मार्ग तक प्रस्तावित सेंट्रल विस्टा मेट्रो लाइन की विद्युत आवश्यकताओं का भी समुचित प्रावधान किया गया है।
इस परियोजना के अंतर्गत सभी प्रमुख मौजूदा विद्युत उपकरणों को पुनः स्थापित कर चालू कर दिया गया है। इनमें 66 केवी पावर ट्रांसफार्मर, 66 केवी जीआइएस पैनल, 33 केवी पैनल और 25 केवी जीआइएस पैनल शामिल हैं। यह नया कंबाइंड आरएसएस एयरपोर्ट लाइन और लाइन-6 की मेट्रो ट्रेनों व स्टेशनों को विद्युत आपूर्ति करेगा। साथ ही फेज-5ए विस्तार परियोजना के अंतर्गत आगामी सेंट्रल विस्टा मेट्रो लाइन (इंद्रप्रस्थ से आरकेआश्रम मार्ग) की ट्रैक्शन पावर आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त 25 केवी फीडर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
नए आरएसएस का निर्माण नवीनतम मानकों के अनुरूप किया गया है, जिसमें उन्नत सब-स्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम, ऊर्जा-कुशल वीआरएफ (वेरिएबल रेफ्रिजरेंट फ्लो) एयर-कंडीशनिंग तथा एलईडी लाइटिंग व्यवस्था शामिल है।
सुरक्षा के उच्च मानकों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मरों व विद्युत पैनलों की सुरक्षा के लिए स्वचालित अग्नि सुरक्षा प्रणाली और पूर्णतः एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम स्थापित किया गया है, जिससे परिचालन विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है। यह नया आरएसएस ग्रीन बिल्डिंग अनुपालन मानकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जिसके लिए प्रमाणन के लिए आवेदन किया गया है।
यह भी पढ़ें- अभय सिंह चौटाला बोले- \“2029 में भाजपा का सुपड़ा साफ कर हरियाणा को भयमुक्त बनाएगी इनेलो\“
इसके अतिरिक्त, स्थिरता को और बढ़ावा देने और परिचालन के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के उद्देश्य से सोलर रूफटाप पावर सिस्टम की भी योजना बनाई गई है। |
|