रामपुर रोड
जागरण संवाददाता, रामपुर। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से घना कोहरा आने की वजह से उत्पन्न हादसे की स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने 20-25 दिन के लिए सड़क निर्माण के कार्यों को रोक दिया था ताकि सड़क निर्माण को यातायात वनवे करने व निर्माण सामग्री पड़ी होने की वजह कोई हादसा नहीं होने पर पाए।
सड़क चौड़ीकरण को आसपास के गड्ढों को समतल करने व पुलियों के कार्य जारी रखा जिससे की श्रमिकों को परेशानी नहीं आए। चूंकि अब कोहरे की स्थिति कम होने लगी है। दो दिन से सूर्य देव सुबह से ही प्रकट होने से धूप चमक रही है। मौसम विभाग आगे तापमान और बढ़ने के संकेत दे रहा है।
मौसम साफ होने की इस स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग शाहबाद समेत विभिन्न क्षेत्र के सड़क निर्माण के कार्यों को 26 के बाद गति देने की तैयारी कर रहा है। घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए खासतौर से उन मार्गों पर ब्रेक लगाए थे जो पहले सिंगल रोड या संकरे मार्ग की श्रेणी में आते हैं और वहां कार्य चल रहा हो या फिर निर्माण कार्य आरंभ कराया जाने वाला था।
अब मौसम साफ होता प्रतीत होने लगा है। धूप खिलकर चमकने लगी। मौसम विभाग भी न्यूनतम व अधिकतम मौसम का पारा बढ़ने के संकेत दे रहा है। पहले न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच गया था जो अब आठ डिग्री पर आ गया है। अगले दो दिन में 10 तक पहुंचने का मौसम विभाग संकेत दे रहा है। इस तरह 26 के बाद मौसम और साफ होने की उम्मीद है।
इसको देखते हुए ही लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण के कार्यों को फिर से आरंभ कराते हुए गति देने की तैयारी में है। खासतौर से शाहबाद से पटवाई, रामपुर व स्वार होते हुए बाजपुर सीमा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को तेज कराया जाएगा। इसका कार्य रोक दिया था। पुलियों का कार्य कराया जा रहा था। इसी तरह शाहबाद से बिलारी रोड पर भी सड़क निर्माण कार्य तेज कराया जाएगा।
ये करोड़ों रुपये के बजट के कार्य चार माह पूर्व ही आरंभ हुए हैं। इन्हें जून 2026 तक पूरा कराना है। इसी तरह मिलक में धनेली पूर्वी से भूपतपुर मार्ग आदि के दो सड़क निर्माण के कार्य भी फिलहाल स्थगित किए गए थे। धनेली पूर्वी से भूपतपुर मार्ग समेत अन्य सड़क निर्माण के कार्य फिलहाल रोक गए थे। अब इनके निर्माण कार्य फिर से शुरु किए जाएंगे।
कोहरे में सड़क निर्माण के दौरान मुख्य मार्ग पर सामग्री डालने से हादसों की आशंका बढ़ जाती है। इसको देखते हुए ही सड़क निर्माण के जो कार्य रोके गए थे, अब 26 के बाद उन सभी सड़कों के कार्य फिर से तेज करा दिए जाएंगे ताकि संबंधित कार्य निर्धारित अवधि में ही पूरे कराए जा सकें।
- गौरव सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड
यह भी पढ़ें- 750 KM लंबा हाईवे और रामपुर का साथ: जानें किन 22 गांवों की जमीन लेगी सरकार, मुआवजे पर आई बड़ी अपडेट |
|