search
 Forgot password?
 Register now
search

अनंत सिंह की ‘अनंत कथा’: हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया

deltin33 6 hour(s) ago views 924
  

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में



डिजिटल डेस्क, पटना। मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका कोई बयान या सियासी गतिविधि नहीं, बल्कि पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल आईजीआईएमएस (IGIMS) में सिगरेट पीते हुए वायरल हुआ वीडियो है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे \“वीआईपी ट्रीटमेंट\“ और कानून व्यवस्था की खुलेआम अनदेखी करार दिया है।
आईजीआईएमएस ओपीडी का बताया जा रहा वीडियो

वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। इसमें अनंत सिंह सफेद शर्ट और नीली बंडी पहने नजर आ रहे हैं। वे समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच खड़े होकर सिगरेट पीते हुए दिखाई देते हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए लिफ्ट की ओर बढ़ते हैं। खास बात यह है कि वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘खलनायक’ का मशहूर गाना \“नायक नहीं, खलनायक हूं मैं\“ बज रहा है, जिसने इस वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ला दिया है।
बेउर जेल से इलाज के लिए आए थे अनंत सिंह

जानकारी के अनुसार, मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोप में अनंत सिंह फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं। जमानत नहीं मिलने के कारण वे अभी तक विधायक पद की शपथ भी नहीं ले सके हैं।

स्वास्थ्य कारणों से उन्हें नियमित जांच के लिए आईजीआईएमएस लाया गया था। वे मेडिसिन और यूरोलॉजी विभाग में ओपीडी परामर्श के लिए पहुंचे थे।
अस्पताल में भर्ती नहीं हुए: अधीक्षक

आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनंत सिंह अस्पताल में भर्ती नहीं हुए थे।

वे केवल ओपीडी परामर्श के लिए आए थे। अधीक्षक के मुताबिक, वार्ड के भीतर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाती है और यह वीडियो उसी दिन का हो सकता है, जब वे ओपीडी में आए थे।
कोटपा एक्ट का उल्लंघन या रसूख का असर?

कोटपा एक्ट 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों, विशेष रूप से अस्पतालों में धूम्रपान करना अपराध है। इसके बावजूद एक कैदी और जनप्रतिनिधि का अस्पताल परिसर में सिगरेट पीते नजर आना कई सवाल खड़े कर रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या कानून सबके लिए बराबर है या रसूख वालों के लिए नियम अलग हैं?
राजद का हमला, NDA पर सवाल

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस वीडियो को लेकर सत्ताधारी दल पर सीधा हमला बोला है। राजद की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने वीडियो साझा करते हुए लिखा— \“नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह।\“ उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के शासन में जेल में बंद विधायक को भी वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है और अस्पताल को रीलबाजी का अड्डा बना दिया गया है।
सियासी घमासान तेज

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता कानून के पालन की बात करते हैं, लेकिन उनके ही विधायक सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने भाजपा और जदयू की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून सिर्फ कागजों में ही रह जाएगा या उसका पालन भी होगा, यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
जवाब के इंतजार में बिहार

अनंत सिंह का यह वीडियो एक बार फिर बिहार की राजनीति में कानून, व्यवस्था और वीआईपी कल्चर की बहस को तेज कर गया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और सत्ताधारी दल इस पर क्या जवाब देता है।

फिलहाल, ‘अनंत कथा’ का यह अध्याय सियासी धुएं के बीच लगातार चर्चा में बना हुआ है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464440

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com