आपदा प्रतिक्रिया बल की बनेगी नई बटालियन, अग्रिवीरों को मिलेगी प्राथमिकता (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचएसडीआरएफ) की नई बटालियन बनाई जाएगी। गृह विभाग ने 1149 पदों वाली पूरी बटालियन को मंजूरी दे दीहै। इसमें अधिकतम अग्निवीरों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए सभी मंडलों में त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) बनाई जाएगी।
वित्तायुक्त राजस्व और गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में बल की स्थापना को लेकर व्यापक रोडमैप तैयार किया गया। किसी भी आपदा के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, जनशक्ति की तैनाती, विशेष प्रशिक्षण प्रोटोकाल और परिचालन तत्परता पर फोकस किया गया।
प्रदेश सरकार ने व्यापक अंतर-विभागीय समन्वय शुरू किया है, जिसमें पुलिस और गृह विभाग को फोर्स को चालू करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एसडीआरएफ की स्थापना, संगठन, प्रशिक्षण और तैनाती को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
गृह सचिव ने बताया कि हरियाणा के पास प्रशिक्षित आपदा प्रतिक्रिया कर्मियों का एक मजबूत बेस है। आइआरबी भोंडसी की पहली बटालियन नोडल आपदा प्रतिक्रिया इकाई के रूप में कार्य करती है, जिसमें 594 पुलिसकर्मी कोलैप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, फ्लड रेस्क्यू और केमिकल बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन) प्रतिक्रिया में प्रशिक्षित हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित करता है कि कर्मी आपदा प्रतिक्रिया तकनीकों में सबसे आगे रहें। समर्पित एवं पेशेवर रूप से प्रशिक्षित राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की स्थापना से हरियाणा की आपदाओं और आपात स्थितियों में त्वरित व प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। |