OLA Electric से फिर आ गई बड़ी खबर, एक इस्तीफे का असर; धड़ाम हुआ शेयर, एक झटके में डूब गए करोड़ों रुपये
नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज (मंगलवार, 20 जनवरी) फिर बड़ी गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को इसके शेयर 7 फीसदी से (OLA Electric Share Crashes) अधिक टूटे। लगातार 10 दिनों से ओला के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। कंपनी से लगातार बड़े लेवल पर आ रहे इस्तीफा भी इस गिरावट का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।
20 जनवरी 2026 को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 33 रुपये तक गए। NSE पर आज यह 35.73 रुपये के स्तर पर ओपन हुए थे। सुबह लगभग 11:30 के आसपास इसके शेयर -6.72 % की गिरावट के साथ 33.33 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
इस्तीफा आते ही शेयर हुए धड़ाम
ओला ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ने 19 जनवरी, 2026 को कंपनी के CFO के पद से हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे (OLA CFO Harish Abichandani Resigned) को स्वीकार कर लिया है। अबीचंदानी ने अपने इस्तीफे के पीछे पर्सनल कारण बताए हैं।
चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हरीश अबीचंदानी के इस्तीफे के बाद मंगलवार को प्योर-प्ले EV कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 7% तक गिरकर दिन के सबसे निचले स्तर 33 रुपये पर आ गए। आज की गिरावट के साथ, पिछले दस सेशन में स्टॉक लगभग 25% गिर गया है।
इसी समय, बोर्ड ने दीपक रस्तोगी को CFO के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी (OLA New CFO) दी, जो 20 जनवरी, 2026 से की मैनेजेरियल पर्सनल और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल का भी हिस्सा होंगे। रस्तोगी हाल ही में प्रॉपर्टी डेवलपर पुरवनकारा के ग्रुप फाइनेंस चीफ थे।
दिसंबर में बढ़ी सेल, फिर भी गिर रहे शेयर
साल के पहले तीन ट्रेडिंग सेशन में हुई बढ़त को छोड़कर, इस महीने Ola Electric का स्टॉक बाकी सभी सेशन में नीचे रहा, जिससे 6% का मंथली नुकसान हुआ।
दिसंबर महीने के लिए मजबूत सेल्स के आंकड़े जारी (OLA December Sales Increase) करने के बाद, जनवरी के शुरुआती कुछ सेशन में स्टॉक अपने अब तक के सबसे निचले स्तर लगभग ₹30 से ऊपर उठा था।
Source- NSE
यह भी पढ़ें- OLA Electric को मिला सरकारी सहारा, PLI इंसेंटिव के तहत सरकार से मिले ₹366.78 करोड़ रुपये; कल भागेंगे शेयर!
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |