CSEET Result Jan 2026 OUT
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2026 जनवरी सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया गए हैं जहां से अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
पास होने के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
इस परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को सभी सब्जेक्ट्स को मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि सभी पेपरों में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार स्वयं ही मोबाइल या डेस्कटॉप/ लैपटॉप से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- आईसीएसआई सीएसईईटी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्लिक हियर टू व्यू रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल (यूनिक आईडी नंबर, जन्मतिथि) डिटेल भरकर सबमिट करना है।
- इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे चेक करने के साथ ही आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ICSI CSEET Jan Result 2026 Direct Link
रिजल्ट जारी होने के साथ सब्जेक्ट वाइज ब्रेकअप जारी
आईसीएसआई की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी कैंडिडेट्स का इंडिविजुअल विषय के अनुसार ब्रेकअप जारी कर दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार सभी विषयों में प्राप्त अंकों की जानकारी अलग अलग प्राप्त कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यूनिक आईडी नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे रिजल्ट की जांच ऑनलाइन ही कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट चेंज, अब इस डेट से स्टार्ट होंगे आवेदन |
|