सांसद अभय कुशवाहा और औरंगाबाद में प्रदर्शन करते लोग। जागरण
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। जहानाबाद की छात्रा की पटना में हुई मौत को लेकर औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने इस मामले की जांच न्यायाधीश की निगरानी में कराए जाने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। सांसद ने कहा कि सरकार सिर्फ औपचारिकता निभा रही है और एसआइटी गठन कर जनता को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।
अभय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा का “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा केवल जुमला बनकर रह गया है। हकीकत में सरकार बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा अब सेवा नहीं बल्कि व्यापार बन चुकी है और सरकार आरोपितों को बचाने में लगी हुई है। घटना पर सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।
गया को अधिक योजनाएं दिए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि वे औरंगाबाद के लोगों के बीच रहते हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूरी होगी और इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य सचिव प्रतिदिन उत्तर कोयल नहर परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं, जिससे काम में तेजी आई है।
सांसद ने कहा कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 212 पंचायतें हैं और सांसद निधि के तहत एक वर्ष में करीब चार करोड़ 90 लाख रुपये मिलते हैं।
सीमित संसाधनों के बावजूद वे हर क्षेत्र में विकास कार्य कराने का प्रयास कर रहे हैं। रेल सुविधाओं को लेकर उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया है। जल्द ही ट्रेनों के ठहराव समेत अन्य मुद्दों का समाधान होने की उम्मीद है। |