जागरण संवाददाता, मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने अब यहां पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया है। पुलिस चौकी बनाने के लिए आवास-विकास की एक जमीन को चिन्हित किया है। जल्द ही चौकी के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर में करीब नई 10 चौकियों का निर्माण कराया है। यह सभी पुलिस चौकियां उन क्षेत्रों में बनाई गई है, जहां सर्वाधिक घटनाएं हो रही थी।
इसी क्रम में अब मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में नई चौकी का निर्माण कराया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। पुलिस ने नई चौकी बनाने के लिए जागृति विहार एक्सटेंशन में जमीन चिन्हित की है। जिस पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। |