सासाराम जंक्शन पर खड़ी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस। जागरण
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। Amrit Bharat Express: हावड़ा और आनंद विहार के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो गया।
गुरुवार की रात 11.10 में हावड़ा से खुलने के बाद शुक्रवार की सुबह लगभग सवा नौ बजे ट्रेन साराम जंक्शन पहुंची। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के 10, पैंट्रीकार का एक कोच तथा एसएलआर के दो सहित 20 कोच हैं।
गाड़ी संख्या 13065 / 13068 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को रात 23.10 बजे खुलकर दुर्गापुर-आसनसोल के रास्ते शुक्रवार को 04.00 बजे धनबाद, 04.30 बजे गोमो, 04.55 बजे पारसनाथ, 05.55 बजे कोडरमा, 07.25 बजे गया पहुंचेगी।
रात 8:48 बजे पहुंचेगी सासाराम
वहां से 08.12 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 08.30 बजे डेहरी ऑन सोन, 08.48 बजे सासाराम 09.25 बजे भभुआ रोड, 10.45 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को 02.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
उसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 13066 आनंद विहार से प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से 05.15 बजे खुलकर गाजियाबाद हापुड़ -मुरादाबाद-बरेली- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते 22.40 बजे डीडीयू पहुंचेगी।
वहां से 23.24 बजे भभुआ रोड, 23.53 बजे सासाराम जंक्शन, रविवार को 00.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 00.24 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 01.45 बजे गया, 03.07 बजे कोडरमा, 04.04 बजे पारसनाथ, 04.25 बजे गोमो, 05.00 बजे धनबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इससे क्षेत्र के रेलयात्रियों को काफी सहूलियत होगी। काफी कम समय में लोग हावड़ा से लेकर दिल्ली तक की यात्रा कर सकेंगे। |