गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियों को लेकर शनिवार को परेड ग्राउंड में रिहर्सल करते पुलिसकर्मी। सूवि
जागरण संवाददाता, देहरादून। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल का एसएसपी अजय सिंह ने निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें। इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में 10 प्लाटून प्रतिभाग करेंगी।
एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को चेकिंग के उपरांत ही कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दें। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री ले जाने की अनुमति न देने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही समारोह में आने वाले अथितियों व व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग पूर्व में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थलों में ही कराने को कहा।
बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस की परेड में 10 प्लाटूनों की ओर से प्रतिभाग किया जा रहा है। इनमें एक प्लाटून आर्मी, एक प्लाटून सीआरपीएफ, एक प्लाटून आइटीबीपी, एक प्लाटून हिमाचल पुलिस, एक प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी पुरुष, एक प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी, एक प्लाटून होमगार्ड, एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून एनसीसी बायज और एक प्लाटून एनसीसी गर्ल्स की है।
यह भी पढ़ें- देहरादून: परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासन अलर्ट, कार्यक्रम की रिहर्सल की
यह भी पढ़ें- यह हैं वे श्वान जिन पर देश को अभिमान, दस्ता पहली बार दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में होगा शामिल |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|