घुसपैठ की आशंकाओं के बीच भारी बर्फबारी के दौरान नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट।
संवाद सहयोगी, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के अन्य जिलों की तरह सीमावर्ती जिला पुंछ में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी और दूर-दूर तक तीन से चार फीट तक जमी बर्फ के बीच नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तान की हर एक नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए चौबिसों घंटे दुश्मनों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं भारतीय सेना के जवान।
हालात ऐसे कि हिम्मत जवाब दे दे। मौसम की चुनौतियों के बीच आतंकी घुसपैठ न कर सकें और गणतंत्र दिवस समारोह शांति पूर्वक ढंग से मनाया जाए इस के लिए जहां सेना ने गश्त बढ़ा दी है। जवानों का जोश भी हाई है। नियमित गश्त करने के साथ ही वे दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं।
पुंछ जिले में भीषण सर्दी की शुरुआत हो गई है। पहाड़ी क्षेत्रों विशेषकर नियंत्रण रेखा से सटे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो चुकी है। खुफिया सूचनाओं के अनुसार नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विभिन्न लॉन्चिंग पैड पर आतंकवादी घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं। ऐसे में जिलों में जवान हाई अलर्ट पर हैं।
बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों के बीच भारतीय सेना के जवान दुश्मन की हरकत पर नजर रखें हुए हैं। चुनौतीपूर्ण मौसम की परवाह किए बिना क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में गश्त दोगुनी कर दी है। सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सेना के साथ ड्रोन से भी नजर रखीं जा रहीं हैं। यह कदम खुफिया जानकारियों के बाद उठाया गया है। जिसमें नियंत्रण रेखा पर संभावित आतंकवादी हमलों और घुसपैठ के प्रयासों की चेतावनी देने वाली सुचनाएं प्राप्त हो रही है।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्चिंग पैड पर घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे आतंकियों ने घुसपैठ की रणनीति बदली है पहले पाकिस्तान में बैठे आतंकी बर्फबारी से पहले घुसपैठ कराने की कोशिश करते थे।
लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आतंकी रणनीति में बदलाव आया है अब आतंकवादी बर्फबारी में घुसपैठ की कोशिश करने की फिराक में रहते हैं वही उस पार पीओके में स्थित आतंकी शिविरों में अभी भी आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिल रही है। ऐसे में सतर्कता बढ़ा दी गई है।और नियंत्रण रेखा पर गश्त बढ़ा दी गई है ताकि दुश्मन की हर एक हरकत पर नजर रखी जा सके। |
|