बक्सर में नाबालिग से दुष्कर्म। (जागरण)
जागरण संवाददाता, बक्सर। नगर थाना क्षेत्र अंर्तगत एक मोहल्ले की किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पीड़िता के अनुसार घटना रविवार सुबह की है, तब पीड़िता शौच के रेलवे पटरियों की ओर गई थी। तभी मोहल्ले का एक युवक उसका हाथ पकड़ लिया और 11 नम्बर लख की ओर चलने को कहा।
पीड़िता के इंकार करने पर आरोपित उसका मुंह बन्दकर जबरदस्ती लख की ओर झाड़ियों में ले गया और वारदात को अंजाम देकर भाग निकला।
घटना के बाद रोते-बिलखते पीड़िता घर पहुंची और अपनी मां से सारी बात बताई। पीड़िता के अनुसार घटना के समय उसके कान की एक बाली घटनास्थल पर ही गिर गई थी जबकि, दूसरी बाली उसके कान में ही मौजूद थी।
पीड़िता के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी करते हुए पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहां से उसकी गिरी हुई कान की बाली बरामद हो गई।
जानकारी देते थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार को कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। |
|