search

भारत की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को होगा: बीसीसीआई सचिव ने कहा

deltin55 Yesterday 21:28 views 81

            
            


            

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला के साथ भारत के घरेलू टेस्ट सीजन का आरंभ होगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए दल का चयन ऑनलाइन माध्यम से 23 या 24 सितंबर को किया जाएगा। यह श्रृंखला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होगी


उक्त जानकारी को लेकर बीसीसीआई सचिन देवजीत सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- “वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को होगा। यह चयन बैठक ऑनलाइन होगी।”


इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट भारत की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों जैसे मोहम्मद सिराज, जिन्होंने इंग्लैंड में ओवल में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 9/190 के साथ भारत को पाँचवाँ टेस्ट जिताने में मदद की। सिराज को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया था | इसके अलावा करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा को एक बार फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है।



दूसरी ओर, भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम ने अपने दल की घोषणा कर दी है। इस टीम में ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल और बल्लेबाज एलिक अथानाज़ की वापसी हुई है। वहीं खारी पियरे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। पियरे ने हाल ही में वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में 13.56 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। विंडीज आशा करेगी की वे ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में की गयी गलतियाँ भारत के खिलाफ न दोहराएँ।

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133369