ये छात्र कहां से भागकर ट्रेन में बैठकर पहुंचा मेरठ? पुलिस से बोला- मैं वहां नहीं रहना चाहता

Chikheang 2025-9-26 05:06:41 views 860
  छात्रावास में नहीं रहना चाहता था छात्र आर्यन, ट्रेन में बैठ पहुंच गया था मेरठ





संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के लापता छात्र आर्यन को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पढ़ाई में मन न लगने और छात्रावास में नहीं रहने की वजह से वह दीवार फांदकर भाग गया था। बेटे की बरामदगी पर स्वजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



दरअसल, तितावी थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां निवासी आतिश कुमार का 14 वर्षीय आर्यन कुमार बघरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र है। 21 सितंबर को आर्यन का अपने सहपाठी से झगड़ा हुआ था। जिसपर प्रधानाचार्य राजकुमार कटारिया ने उन्हें डांट दिया था। जिसके बाद लगभग तीन बजे आर्यन विद्यालय की दीवार फांदकर वहां से भाग गया था।



तितावी पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की थी। उधर, स्वजन और ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए डीएम और एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने बुधवार को आर्यन को सकुशल बरामद कर लिया गया है।samastipur-crime,Samastipur Panchayat Head Murder,Bihar Crime News,Ujiarpur Police Investigation,Chandchaur Karihara Panchayat,Manoranjan Giri Murder Case,Political Rivalry Bihar,Samastipur Crime News,Vikram Murder Conspiracy,Panchayat Head Shot Dead,Bihar Panchayat Election Violence,Bihar news

बेटे के मिलने पर परिजन भावुक हो उठे और गुरुवार को एसएसपी संजय कुमार वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल का धन्यवाद किया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि आर्यन विद्यालय से भागकर आने के बाद मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां से वह ट्रेन में बैठकर मेरठ पहुंच गया था। उसने रातभर प्लेटफार्म पर ही गुजारी।



इसके बाद सुबह उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। जिसे आर्यन ने एक मनघढ़ंत कहानी सुनाई। जिसके चलते उक्त व्यक्ति आर्यन को अपने साथ ले गया और उसे परतापुर में एक ढाबे पर भोजन कराया। जिसके बाद दिनभर आर्यन इधर-उधर रहा। फिर वह ढाबे के पास ही सो गया।

अगले दिन वह वापस अपने घर आ रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लगातार सर्च आपरेशन के बाद बुधवार देर रात छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्र ने स्पष्ट कहा कि वह छात्रावास में रहना नहीं चाहता और घर से रहकर ही पढ़ाई करेगा। उसने कहा कि उसका पढ़ाई में भी मन नहीं लग रहा था, क्योंकि वह माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करना चाहता है। झगड़े का बहाना समझकर वह भाग गया था।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.