search
 Forgot password?
 Register now
search

मुजफ्फरपुर में कल्याणी चौक पर बवाल; आर्मी जवान और पुलिस में हाथापाई और चाकूबाजी, दो घायल

cy520520 2025-10-20 05:35:53 views 1281
  

कल्याणी चौक में ट्रैफिक विवाद ने लिया खूनी रूप, आर्मी जवान और पुलिस में हुई चाकूबाजी। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कल्याणी चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप रविवार की देर शाम बाजार में खरीदारी करने आए आर्मी जवान और डयूटी पर तैनात पुलिस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दोनों एक दूसरे के कॉलर को पकड़ लिया। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी में चाकूबाजी कर दी गई। चाकूबाजी में आर्मी जवान दीपक कुमार और बीच बचाव को पहुंचे सब्जी दुकानदार राजकुमार साह घायल हो गए।

राज कुमार को पेट और पीठ में चाकू लगा। दोनों को चाकू लगते ही मौके पर और लोगों की भीड़ जुट गई। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। इसके बाद डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी वहां से निकल गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया।

प्राथमिक उपचार के बाद एक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। आर्मी जवान की पत्नी मनीषा कुमारी ने बताया कि पति श्रीनगर में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह सुस्ता में घर बना रखा है।

मूल रूप से वह बाेकारो स्टील सिटी की रहने वाली हैं। बेगूसराय में मायके है। दोनों पर्व को लेकर सुस्ता स्थित अपने घर लौट रहे थे। ट्रेन से उतरकर पहले मार्केटिंग के लिए कल्याणी चौक पर पहुंचे।

बताया गया कि सड़क पर एक व्यक्ति की स्कूटी लगी थी। डयूटी में तैनात पुलिस वाले उन्हें आकर स्कूटी हटाने को कहा। उनकी स्कूटी नहीं होने की जानकारी पुलिस को दी। इसी बात को लेकर पुलिस वाले कहासुनी करने लगे।

पुलिस वाले अभद्र तरीके से बाेलने लगे और उनके पति को धक्का दे दिया। जब वह अपने आप को आर्मी जवान बोले तो पुलिसकर्मी भड़क गए और लाठी चला दी। उन्होंने अपना आइकार्ड दिखाया तो छीनने लगे।

जब वह शोर मचाने लगी तो मौके पर पहुंची महिला सिपाही उन्हें भी पीटने लगी। इतने ही देर मे लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस द्वारा चाकू निकालकर उसकी आंख पर चला दिया गया।

बचने के दौरान आंख के ऊपरे हिस्सा में लगकर खून निकलने लगा। बचाव में आने पर राजकुमार साह नामक व्यक्ति के पेट और पीठ में चाकू गोद दिया। घटना की सूचना मिलने पर नगर एएसपी वन सुरेश कुमार और नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। जख्मी से पूछतछ कर जानकारी ली।

एएसपी नगर वन ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस और आर्मी जवान में कहासुनी के दौरान विवाद हो गया था। मौके के किसी अन्य व्यक्ति ने फायदा उठाकर भीड़ में चाकू चलाया, जिससे दो व्यक्ति जख्मी हो गए है।

घटनास्थल पर जांच की जा रही है। जख्मी लोगों को घटना की शिकायत करने को कहा गया है। जो दोषी होंगे उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इधर, ट्रैफिक डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

उन्होंने बताया कि पीटीसी बजलीत बैठा ट्रैफिक थाने में तैनात है। उन्हें भी गर्दन समेत अन्य जगहों पर चोट है। बता दें कि सिपाही से एएसआइ में पदोन्नति के लिए पीटीसी बलजीत बैठा कर चुके हैं।
घटना के बाद कल्याणी चौक पर हंगामा

इस घटना के बाद कल्याणी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। हंगामा के दौरान वाहनों की आवाजाही रूकी रही। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने डायल 112 को भेजा।

इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल की गयी। लोगों ने बताया है कि कल्याणी चौक के चौतरफा के साथ ही मोतीझील और जवाहरलाल रोड जाने वाली सड़क आधा से अधिक अतिक्रमित हो चुकी है।

सड़क पर दुकाने खोल दी गई है। आवाजाही के दौरान दुकान में वाहन सटते ही लोग मारपीट को उतारू हो जा रहे है। इसको लेकर विधि-व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया है कि ट्रैफिक के जवानों को विधि-व्यवस्था के मद्देनजर लगायी गयी है। ट्रैफिक कंट्रोल ट्रैफिक विभाग के अंदर है। अपने स्तर से भी वह विधि-व्यवस्था को लेकर गश्ती पदाधिकारी को अलर्ट जारी कर रखे है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com