सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान दो की मौत।
जागरण टीम, गोंडा। जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि, दो युवक घायल हो गए। परिवारीजन ने मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर पहाड़ापुर चौकी पर शव रखकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हलधरमऊ के कलवारी लुटावन पुरवा निवासी शुभम कुमार बुधवार को बाइक से जीजा पहलवान के साथ पहाड़ापुर बाजार सब्जी लेकर घर वापस लौट रहे थे। गांव के पास ही ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए।
उपचार के दौरान के शुभम कुमार की मौत हो गई। गुरुवार की शाम को मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर स्वजनों ने पहाड़ापुर चौकी पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाकर स्वजनों को शांत किया।
शिवदयालगंज के खडौवा तिराहे पर स्कॉर्पियो ने बाइक सवार रोहित निवासी लखीमपुर को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है।new-delhi-city-crime,Delhi shooting,Begumpur firing incident,Malviya Nagar crime,Vijay Mandal Park shooting,Lakhpat Singh Kataria,Delhi crime news,South Delhi crime,Firing in Delhi,Begumpur crime,Delhi news
वजीरगंज के परसिया मदरहा निवासी आरती देवी ने दी गई तहरीर में कहा कि उनके पति हीरालाल 19 सितंबर को बाइक चालक ने टक्कर मार दी।
बुधवार रात में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।
यह भी पढ़ें- भेड़िये ने बरामदे में खेल रहे बच्चे को दबोचा, लगातार हमलों से आक्रोश में ग्रामीण; सीएम योगी ने लिया संज्ञान
 |