search
 Forgot password?
 Register now
search

Bihar Chunav 2025: छपरा जिला घर बा, मुकाबला गड़बड़ बा! RJD के खेसारी BJP को देंगे टक्कर भारी या PK बिगाड़ देंगे खेल इस बारी

LHC0088 2025-10-29 21:47:32 views 731
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण आठ दिनों के भीतर शुरू होने वाला है, जिसमें सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में कड़ा मुकाबला होगा, जो 2010 से भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ बना हुआ है। BJP ने सारण के RSS संघचालक सीएन गुप्ता, जो 2015 से छपरा विधानसभा क्षेत्र की बागडोर संभाल रहे हैं, उनका टिकट काटकर छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है।



और भी कुछ नहीं तो यह निश्चित रूप से छपरा में BJP के लिए सत्ता विरोधी लहर को कुछ हद तक कर देगा, जिससे 6 नवंबर को होने वाले चुनावों में छोटी कुमारी को बढ़त मिल जाएगी। गौरतलब है कि छपरा में लोकप्रिय नेता राखी गुप्ता बागी उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं, जो भाजपा के लिए चिंता का विषय बन गया है।



राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार में एक लोकप्रिय व्यक्ति शत्रुघ्न कुमार यादव उर्फ ​​​​खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है, जो एक गायक और अभिनेता के रूप में भोजपुरी सिनेमा में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-lalu-wants-to-make-his-son-cm-sonia-gandhi-wants-to-make-her-son-pm-but-both-posts-are-not-vacant-amit-shah-article-2243447.html]Bihar Chunav 2025: लालू बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहतीं, लेकिन दोनों पद खाली नहीं: अमित शाह
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 5:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/founder-of-vikassheel-insaan-party-mukesh-sahani-spoke-about-bihar-assembly-elections-2025-and-said-that-bjp-does-not-owe-any-favours-to-anyone-watch-video-to-know-why-did-he-say-that-videoshow-2243082.html]“Chirag Paswan जी हनुमान बने थे, बंदर बना दिए“
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 3:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-pm-modi-can-even-dance-on-stage-for-votes-rahul-gandhi-sparks-new-controversy-in-muzaffarpur-article-2242922.html]Bihar Chunav 2025: \“PM मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाच भी सकते हैं\“ राहुल गांधी ने बिहार में खड़ा कर दिया नया विवाद
अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 2:58 PM

छपरा में जन्मे खेसारी 16 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की उपस्थिति में RJD में शामिल हुए। छपरा में महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में खेसारी लाल के साथ, RJD को उम्मीद है कि वह इस सीट पर मतदाताओं को लुभा सकेंगे, खासकर अपने गृहनगर में युवाओं के बीच खेसारी की सेलिब्रिटी अपील का फायदा उठा सकेगी।



दूसरी ओर, प्रशांत किशोर की जन सुराज ने जय प्रकाश सिंह को मैदान में उतारा है, जो हिमाचल प्रदेश में IPS अधिकारी (2000 बैच) रह चुके हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इसी साल जुलाई में समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की।



छपरा में जन सुराज के उम्मीदवार उतारने से NDA और महागठबंधन, दोनों की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है और यह सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन, दोनों के पक्ष में जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो यहां मुकाबला बड़ा ही उलझा हुआ है।



कैसा रहा छपरा में पिछले चुनाव का नतीजा?



2010 में, BJP ने छह चरणों में हुए विधानसभा चुनावों में 31.40 प्रतिशत के बड़े अंतर से जीत हासिल की, जिसमें जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधायक चुने गए, जिन्होंने RJD के प्रमेंद्र रंजन सिंह को 35,871 वोटों के अंतर से हराया। BJP के सीएन गुप्ता ने 2015 में छपरा विधानसभा सीट जीती, यह एक असामान्य जीत थी, क्योंकि वह जीत हासिल करने वाले पहले गैर-यादव और गैर-राजपूत उम्मीदवार थे।



उन्होंने RJD के रणधीर कुमार सिंह के खिलाफ 11,379 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जिन्होंने 2014 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी में उम्मीदवारी को लेकर हुए मतभेद का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की थी।



2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद बनने के बाद छपरा सीट खाली हो गई थी। 2014 में गुप्ता BJP के बागी उम्मीदवार थे, क्योंकि पार्टी ने कन्हैया सिंह को मैदान में उतारा था, जो तीसरे स्थान पर रहे थे और RJD के रणधीर कुमार सिंह के लिए जगह बनाई थी। हालांकि, गुप्ता को BJP ने 2015 में मैदान में उतारा और स्पष्ट जीत हासिल की। ​​



2020 में, भाजपा उम्मीदवार सीएन गुप्ता ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा और RJD के रणधीर सिंह को फिर से हराया, लेकिन केवल 6,771 मतों के अंतर से।



छपरा में जातियों का समीकरण



इलाके की जनसांख्यिकी उन फैक्टरों को समझने के लिए महत्वपूर्ण है, जो चुनाव नतीजों को प्रभावित करेंगे, जिसमें जाति भी शामिल है। ध्यान देने वाली बात है कि 1967 से छपरा में मुकाबला अलग-अलग राजनीतिक दलों के बीच रहा है, लेकिन मुख्य रूप से राजपूतों और यादवों के बीच।



परिसीमन के बाद, बनिया और उनकी उपजातियां एक महत्वपूर्ण ताकत बन गई हैं, जो छपरा विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम को प्रभावित करती हैं, जो 2008 से सारण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा रही है। छपरा में दूसरे प्रमुख समुदाय राजपूत, यादव, मुस्लिम और OBC हैं, जो अनिवार्य रूप से कोइरी और कुर्मी जातियों से संबंधित हैं।



Bihar Chunav 2025: \“PM मोदी वोट के लिए स्टेज पर नाच भी सकते हैं\“ राहुल गांधी ने बिहार में खड़ा कर दिया नया विवाद
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com