search
 Forgot password?
 Register now
search

अपने IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

LHC0088 4 hour(s) ago views 231
  

अपने आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करने का तरीका यहां जानें।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भारत में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं, तो आपका IRCTC अकाउंट एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल आप हर समय करते हैं। अब अपने आधार को अपने IRCTC प्रोफाइल से लिंक करना बेहद जरूरी है। वैसे कुछ लोग इसे एक और फॉर्मैलिटी मान सकते हैं, लेकिन ये आपके अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और बुकिंग या यात्रा के दौरान आखिरी समय की समस्याओं से बचने में मदद करता है। अगर आपने कभी बुकिंग लिमिट, वेरिफिकेशन प्रॉम्प्ट या अचानक एरर पॉप अप होते देखे हैं, तो हो सकता है कि आधार लिंकिंग से मदद मिल सकती थी।

ऐसे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार को IRCTC अकाउंट से आसान और बिना किसी परेशानी के कैसे लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको टेक-सेवी होने की जरूरत नहीं है। बस अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल फोन अपने पास रखें। हम यहां आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे ताकि आप इसे कुछ ही मिनटों में कर सकें।
अपने IRCTC अकाउंट से आधार क्यों लिंक करें?

अपने आधार को लिंक करने से एजेंटों और दलालों द्वारा टिकटिंग सिस्टम के गलत इस्तेमाल को कम करने में मदद मिलती है, जिससे असली यात्रियों के लिए कन्फर्म सीटें मिलना आसान हो जाता है। जब आपका अकाउंट ऑथेंटिकेट हो जाता है, तो IRCTC बेहतर तरीके से वेरिफाई कर सकता है कि आप एक असली व्यक्ति हैं, न कि कोई बल्क बुकिंग अकाउंट। कुछ मामलों में, जैसे तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग, केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स के लिए रिजर्व होती हैं। इससे रेगुलर यात्रियों को टिकट बिकने से पहले बुक करने का ज्यादा सही मौका मिलता है।

  
शुरू करने से पहले आपको क्या चाहिए?

  • सुनिश्चित करें कि आपके पास एक एक्टिव IRCTC अकाउंट है और आपकी यूजर ID और पासवर्ड तैयार हैं।
  • अपना आधार कार्ड अपने पास रखें, जिसमें 12-डिजिट का आधार नंबर या वर्चुअल ID हो।
  • सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है ताकि आपको वेरिफिकेशन के लिए OTP मिल सके।

अपने IRCTC अकाउंट से आधार कैसे लिंक करें?

  • सबसे पहले, आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपने रजिस्टर्ड यूजर ID और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा ताकि आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, अपनी प्रोफाइल और अकाउंट से जुड़े ऑप्शन खोलने के लिए My Account टैब पर क्लिक करें।
  • उपलब्ध ऑप्शन में से, आधार लिंकिंग प्रोसेस शुरू करने के लिए Authenticate User या Link Your Aadhaar चुनें।
  • अगले पेज पर, अपना आधार नंबर या वर्चुअल ID (VID) डालें और ध्यान से चेक करें कि आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ और लिंग आपके आधार रिकॉर्ड से मेल खाते हैं, ज़रूरत पड़ने पर कोई भी सुधार करें।
  • डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद, अपने आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड रिक्वेस्ट करने के लिए Verify details और receive OTP पर क्लिक करें।
  • अपने फोन पर मिले OTP को दिए गए फील्ड में डालें और आगे बढ़ने के लिए Submit या Verify पर क्लिक करें।
  • आखिर में, कंसेंट स्टेटमेंट पर सहमत हों और प्रोसेस पूरा करने के लिए फॉर्म सबमिट करें, जिसके बाद आपका अकाउंट हरे टिक के साथ Authenticated दिखेगा।

IRCTC अकाउंट ऑथेंटिकेटेड है या नहीं, यह कैसे चेक करें?

  • जब आप अपने आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक कर लेते हैं, तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि प्रोसेस सफल रहा या नहीं।
  • लॉग इन करने के बाद IRCTC वेबसाइट पर टॉप पर देखें। अगर आपका अकाउंट ऑथेंटिकेटेड है, तो आपको अपने यूजरनेम के आगे एक हरा टिक और हेडर में Authenticate User का ऑप्शन दिखेगा।
  • आप My Account में जाकर Authenticate User पर भी क्लिक कर सकते हैं। ये पेज आपका आधार लिंकिंग स्टेटस दिखाएगा और कन्फर्म करेगा कि आपका अकाउंट वेरिफाइड है या नहीं।


सुनिश्चित करें कि आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर काम कर रहा है, क्योंकि OTP उसी पर भेजा जाएगा। साथ ही, ये भी चेक करें कि आपके IRCTC प्रोफाइल में आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर आपके आधार रिकॉर्ड से मेल खाते हैं, वरना वेरिफिकेशन रिजेक्ट हो सकता है। आधार लिंक करने के बाद, आप लिमिटेड बुकिंग विंडो में भी टिकट बुक कर सकते हैं, जैसे कि सुबह का तत्काल समय, जो असली यूजर्स के लिए रिजर्व होता है।

यह भी पढ़ें: कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151473

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com