search
 Forgot password?
 Register now
search

Delhi NCR में जहरीली हवा के बीच चलानी है कार, इन बातों का ध्‍यान रखें बिना न करें सफर

cy520520 2025-11-1 14:48:26 views 652
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिवाली के बाद से ही Delhi NCR में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। इस तरह के मौसम में अगर कार चलाते हैं तो कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं। लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान रखते हुए कार को चलाया जाए तो फिर स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी कई परेशानियों को दूर रखा जा सकता है। किन बातों का ध्‍यान रखते हुए Smog के बीच भी बिना परेशानी गाड़ी को चलाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस तरह करें एसी का उपयोग

दिल्‍ली एनसीआर में हवा की स्थिति काफी ज्‍यादा खराब है। इस बीच अगर आपको कार चलानी है तो एसी का उपयोग खास तरह से करना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहतर हो सकता है। कार के एसी पैनल पर एक बटन को दिया जाता है जिसमें गाड़ी की तस्‍वीर के साथ मुड़े हुए आकार का तीर दिखाई देता है। इस बटन को री-सर्कुलेशन कहते हैं। जिसका काम कार के केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। इसे उपयोग करने पर केबिन की हवा बाहर नहीं जाती और बाहर की हवा केबिन में नहीं आती। जिससे कार के बाहर के प्रदूषण को सफर के दौरान दूर रखा जा सकता है।
इस फीचर का करें उपयोग

नई कारों में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। जिनमें से एक फीचर एयर प्‍यूरीफायर भी होता है। MG, Kia, Tata जैसी वाहन‍ निर्माताओं की ओर से कई कारों में एयर प्‍यूरीफायर जैसे फीचर को दिया जाता है। गाड़ी में सफर करने के दौरान इस फीचर के कारण प्रदूषित कणों को हटाकर केबिन की हवा को साफ किया जा सकता है। अगर आपकी गाड़ी में यह फीचर नहीं है तो इसे बाजार से लगवाया भी जा सकता है।
खिड़की खोलकर न चलाएं कार

कई लोग कार में सफर के दौरान एसी चलाने की जगह खिड़की खोलकर सफर करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। दिल्‍ली एनसीआर में रहते हुए बिना एसी चलाए और खिड़की खोलकर कार चलाते हैं तो ऐसा करना आपको जल्‍दी बीमार कर सकता है। Delhi NCR में इन दिनों प्रदूषण का स्‍तर काफी ज्‍यादा है और हवा काफी ज्‍यादा जहरीली हो चुकी है। जिसके कारण सांंस लेते हुए कई हानिकारक कण शरीर में पहुंचते हैं और स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो जाता है। इसलिए ऐसे मौसम में कम से कम खिड़की खोलकर कार न चलाएं।
मास्‍क का करें उपयोग करें

अगर किसी कारण से आपकी गाड़ी में एयर प्‍यूरीफायर जैसा फीचर नहीं है और गाड़ी में एसी का उपयोग भी नहीं किया जा सकता तो Smog के बीच गाड़ी चलाते हुए मास्‍क का उपयोग किया जा सकता है। इससे न सिर्फ आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे बल्कि प्रदूषित कण सांस लेते हुए शरीर में नहीं जाएंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: sarah gamble artist Next threads: deep sea fishing aruba
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com