Bihar Crime News : पश्चिम चंपारण में मारपीट कर युवक की हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

LHC0088 2025-12-12 00:07:33 views 729
  

युवक की मौत के बाद जुटी स्थानीय लोगों की भीड़। जागरण  



जागरण संवाददाता, बेतिया। West champaran crime : बेतिया-नौतन पथ पर बगही पुल के समीप बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट कर जख्मी किए गए बसवरिया के पिपल चौक निवासी राहुल कुमार (20) की मोतिहारी में इलाज के दौरान मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गुरुवार को शव बसवरिया पहुंचते ही घटना से नाराज ग्रामीणों ने गणेश चौक के समीप बेतिया-नौतन मुख्य पथ को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया।

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बसवरिया पिपल चौक निवासी स्व. मुन्ना पटेल के पुत्र राहुल कुमार बुधवार की देर शाम बगही बाजार में जख्मी अवस्था में मिले थे। उनकी मौत इलाज के दौरान हुई है। स्वजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राहुल के फुफेरा भाई बिट्टू कुमार ने बताया कि राहुल बुधवार की देर शाम अपने दोस्त बसवरिया निवासी रमेश पटेल के पुत्र कबीर कुमार (20) के साथ बाइक से बगही बाजार गए थे। लगभग 8:45 बजे सूचना मिली कि दोनों गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में बाजार से पहले गिरे हुए है।

सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उठाकर गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल ले आए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल पटेल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। स्वजन राहुल को मोतिहारी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए।

वहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह 6:30 बजे राहुल की मौत हो गई। मोतिहारी में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। स्वजनों ने आरोप लगाया कि सनसरैया व आसपास के कुछ युवकों ने राहुल व उसके दोस्त के साथ मारपीट की। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जख्मी कबीर कुमार का इलाज जीएमसीएच में हो रहा है। उसके सिर पर चोट लगी है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बुधवार कि शाम दुर्घटना में दोनों की घायल होने की सूचना मिली थी। लेकिन यह हत्या का मामला है।

राहुल पटेल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई जैकी पटेल अरब में काम करते हैं। घटना की जानकारी होने पर वे वहां से घर आने के लिए चल दिए हैं।

मझला भाई राजा पटेल नगर निगम के ठेकेदार के साथ कौड़ी वसूलने का काम करता हैं। राहुल पटेल भी कभी कभार अपने मझले भाई के साथ काम में सहयोग करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140184

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com