भारत ने किए 2 बदलाव।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी अहम है। ऐसे में भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए हैं। हालांकि, संजू सैमसन को अब तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल ही आज ओपनिंग करते नजर आएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी चुनी। टॉस के दौरान स्काई ने बताया कि भारत ने 2 बदलाव किए हैं। पर्सनल रीजन के चलते जसप्रीत बुमराह घर चले गए हैं। ऐसे में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की अंतिम 11 में एंट्री हुई है। इसके अलावा बर्थडे बॉय कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिली है। यह उनका 50वां टी20 इंटरनेशनल मैच है। अक्षर पटेल बीमार हैं ऐसे में उनको बेंच पर बैठाया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: बल्लेबाजों का होगा भौकाल या गेंदबाज करेंगे कमाल, ऐसा रहेगा धर्मशाला की पिच का मिजाज
यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: फ्री में देखना है भारत-साउथ अफ्रीका का घमासान, तो याद रखिए ये पता |