पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। मोहली के सोहाना इलाके में चल रहे एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे कबड्डी प्लेयर राणा बलाचौरिया पर बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में राणा को चेहरे पर करीब से तीन से चार गोलियां लगीं, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे, लेकिन उनके आने से करीब आधे घंटे पहले ही यह हमला हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है।
#WATCH | Mohali, Punjab: Police and other security forces reach the spot as unidentified motorcycle-borne assailants open indiscriminate fire at the Kabaddi Tournament in Sector 79. SSP Harmandeep Singh Hans says, “A kabaddi match was taking place in Sohana. 2 or 3 people… pic.twitter.com/T0FOkHQ7oo — ANI (@ANI) December 15, 2025
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/seinior-congress-leader-shashi-tharoor-calls-mgnrega-renaming-row-unfortunate-article-2311576.html]\“महात्मा की विरासत का अपमान न करें...\“, जानें मनरेगा का नाम बदलने पर क्या बोले शशि थरूर? अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 11:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/nitish-kumar-removes-hijab-from-a-female-muslim-doctor-face-controversy-after-bihar-cm-video-viral-rjd-congress-react-article-2311540.html]VIDEO: नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के चेहरे से हटाया हिजाब, वीडियो वायरल होने के बाद खड़ा हुआ विवाद अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:46 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/turkey-made-pakistani-drone-captured-indian-army-during-operation-sindoor-article-2311538.html]ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुआ था तुर्की का ड्रोन, सबूत के साथ भारतीय सेना ने खोला पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 9:02 PM
खिलाड़ी की हो गई मौत
पुलिस के मुताबिक, अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे। उन्होंने खिलाड़ी से सेल्फी लेने के बहाने बात की और फिर अचानक उस पर गोलियां चला दीं। मृतक की पहचान राणा बालाचौरीया के रूप में हुई है। हमले के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसके चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से में चार से पांच गोलियां लगी थीं। इस हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। गैंग का दावा है कि राणा ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि दो से तीन हमलावर खिलाड़ियों के पास फोटो खिंचवाने के बहाने पहुंचे और अचानक गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा, “हम सभी जरूरी जानकारी जुटा रहे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल इस घटना के पीछे की असली वजह पर कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी।” सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने पास से चार से पांच गोलियां चलाईं। पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है, जिसमें गैंगस्टर कनेक्शन की संभावना भी शामिल है। इस बीच, बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि राणा, जग्गु भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई के विरोधी गुट के साथ काम करता था। पोस्ट में यह भी कहा गया कि हमला मक्खन अमृतसर और करण ने किया। |