.
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी मौजूद रहेंगे। जो बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान करेंगे। इसके अलावा हड्डी एवं नस के मरीजों के लिए डॉ. सुमित राज, आंतरिक रोगों के लिए फिजिशियन डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, आंखों की समस्याओं के लिए डॉ. अरविंद सिंह और दांतों के इलाज के लिए डॉ. रवि कुमार परामर्श देंगे। इसके अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिशला भी मौजूद रहेंगी।

आधुनिक और पारंपरिक चिकित्सा का संगम
शिविर में आधुनिक एलोपैथिक चिकित्सा के साथ-साथ वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति भी उपलब्ध है। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम और होम्योपैथिक डॉ. गौतम कुमार भी मरीजों की सेवा में तैनात रहेंगे। श्रवण संबंधी समस्याओं के लिए ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार सिंह भी उपलब्ध रहेंगे। यहां मधुमेह की जांच भी की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य की दिशा में सराहनीय पहल
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की यह साप्ताहिक पहल सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्था के इस प्रयास से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिल रही है, बल्कि नियमित स्वास्थ्य जांच की संस्कृति भी विकसित हो रही है।
|