search

मनिका मित्तल ‘बेस्टसेलर इंडिया’ में शामिल होकर ‘वेरो मोडा’ के भारतीय कारोबार का करेंगी नेतृत्व

deltin55 Yesterday 22:54 views 29

                           
लिंक्डइन पर नियुक्ति की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा "वेरो मोडा में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है क्योंकि हम मनिका मित्तल का अपने नए बिजनेस हेड के रूप में स्वागत करते हैं। लगभग दो दशकों के उद्योग अनुभव और नेतृत्व के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, मनिका ब्रांड को विकास के अगले चरण में मार्गदर्शन करने के लिए रणनीतिक दृष्टि और गहरी बाजार अंतर्दृष्टि लेकर आएंगी।"

मनिका मित्तल, मिंत्रा से बेस्टसेलर इंडिया में शामिल हुई हैं, जहां उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स की प्रमुख के रूप में कार्य किया और इस प्लेटफॉर्म पर अग्रणी वैश्विक फैशन लेबल्स के लिए रणनीति, मार्केटिंग और मर्चेंडाइजिंग का संचालन किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारतीय बाजार में मैंगो, नेक्स्ट, एबरक्रॉम्बी एंड फिच कंपनी, हॉलिस्टर कंपनी और ट्रेंडयोल जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने और उन्हें आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यमों से भारत में प्रवेश की रूपरेखा तैयार करने और एकीकृत बाजार-प्रवेश योजनाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
134127