Thai Mangur Fish: बरसात में मछली और चावल का कॉम्बिनेशन लोगों को खूब पसंद आता है. मछली खाने के शौकीन डेली डाइट में फिश जरूर शामिल करते हैं. बाजार में कई प्रजातियों की मछली मिलती हैं और इनके अलग-अलग फायदे होते हैं. कई मछलियां सेहत के लिए खतरनाक भी होती हैं और इन्हें खाने से बचना चाहिए. थाई मांगुर (Thai Mangur) ऐसी ही मछली है, जिसे खाना जानलेवा हो सकता है. यह मछली कैंसर जैसी घातक बीमारी की वजह बन सकती है. भारत में इस मछली की बिक्री पर बैन लगा हुआ है. कई जगहों पर प्रतिबंध के बावजूद इस मछली को बेचा जाता है, लेकिन लोगों को इसे भूलकर भी नहीं खाना चाहिए. ऐसा करना उनके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है.

|